दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह: 4000 संतों को निमंत्रण भेज रहा ट्रस्ट; सलाह- छत्र, चंवर, ठाकुर जी को लेकर न आएं - Ayodhya Four Thousand Saints

आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रस्तावित भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव (Lord Ram Pran Pratistha Mahotsav) का निमंत्रण पत्र बांटा जाने लगा है. लगभग 4000 संतों को भारतीय डाक के सहयोग से निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है.

अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी
अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 1, 2023, 11:07 PM IST

Updated : Dec 2, 2023, 9:55 AM IST

अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी

अयोध्या : आगामी 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में प्रस्तावित भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का निमंत्रण पत्र बांटा जाने लगा है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट डाक विभाग के जरिए सभी निमंत्रण पत्र को प्रेषित कर रहा है. जिन संतों को यह निमन्त्रण पत्र प्राप्त हुआ है, वह बेहद खुश हैं और भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में खुद को शामिल होने का मौका मिलते देख कृतार्थ महसूस कर रहे हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कार्यक्रम में आमंत्रित संतों और महंतों से अपील की है कि वह कार्यक्रम स्थल पर आने के लिए सभी आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करें.

अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी

देशभर के 4000 संतो को भेजा जा रहा है आमंत्रण पत्र

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि भारतीय डाक सेवा के सहयोग से भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का निमंत्रण पत्र बांटा जा रहा है. जिन संतों को यह निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है, वह अयोध्या से लेकर देश के अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं. देश भर में डाक विभाग के सहयोग से संतों और अन्य आमंत्रित सदस्यों को या निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है. लगभग 4000 संतों को भारतीय डाक के सहयोग से निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है. निमंत्रण पत्र के साथ ही श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट आमंत्रित संतों महंतों से एक अपील भी कर रहा है. जिसमें कहा गया है कि आमंत्रण पत्र प्राप्त करने वाले संत छत्र चवर और निजी ठाकुर जी को लेकर कार्यक्रम स्थल पर न पहुंचें. ऐसा करने पर उन्हें सुरक्षा कर्म का हवाला देकर प्रवेश से रोका जा सकता है. बता दें कि 22 जनवरी को प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं. मंदिर निर्माण का काम भी तेजी से चल रहा है.

यह भी पढ़ें : मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट : दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक शुरू हो जाएगी दिल्ली और अहमदाबाद के लिए विमान सेवा

यह भी पढ़ें : राम मंदिर : श्रद्धालुओं की बंपर भीड़ के साथ बन रहे नए रिकॉर्ड, युवा वर्ग भी पहुंच रहा रामलला के दर्शन करने

Last Updated : Dec 2, 2023, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details