ऋषिकेश(उत्तराखंड):G20 की बैठकों को लेकर उत्तराखंड सरकार तैयारियों में जुटी हुई है. इसी कड़ी में सरकार समिट में आने वाले मेहमानों की खातिरदारी के लिए ओणी गांव को भी सुविधाओं से सुसज्जित कर रही है. दरअसल, ओणी गांव में जी 20 की बैठक होनी है. जिसके लिए सरकार गांव को हाईटेक करने में जुटी हुई है. G20 की बैठक के लिए ओणी गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया है. गांव के बदले स्वरूप को देखकर लोग भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही रोजगार की तलाश में बाहर गए युवाओं की भी घर वापसी हो रही है.
ओणी में 20 देशों के प्रतिनिधि बिताएंगे एक दिन:बताया जा रहा है कि 20 देशों के प्रतिनिधि अपना एक दिन ओणी गांव में बिताएंगे, इसलिए आंगनबाड़ी केंद्रों को हाईटेक बनाया जा रहा है. आंगनबाड़ी केंद्र के भवन को देखकर लोग काफी आकर्षित हो रहे हैं. पंचायत घर को भी बड़ी खूबसूरती के साथ तैयार किया जा रहा है. गांव के आंतरिक मार्गों पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई गई हैं. गांव के घरों की पुताई कर उस पर पेंटिंग की जा रही है. उत्तराखंड की पारंपरिक वेशभूषा और दार्शनिक स्थानों को भी चित्र के माध्यम से दर्शाया जा रहा है.
मंदिर समेत तमाम जगहों का हो रहा सौंदर्यीकरण:ओणी गांव में सरकार द्वारा एकीकृत कृषि प्रणाली, पॉली हाउस, जल संरक्षण, प्राकृतिक जल स्रोत संवर्धन, बायोगैस प्लांट, अमृत सरोवर, होमस्टे, ट्रैक रुट, जैविक खेती, पानी निकासी, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, सिंचाई नहर, हौज मरम्मत, सोलर लाइट, शौचालय, पशु चारागाह, विद्यालय भवन, स्मार्ट क्लास, पार्क, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, मंदिरों का सौंदर्यीकरण करवाया जा रहा है. सात ही गांव के लोगों को भी स्वरोजगार से भी जोड़ा जा रहा है. इसके अलावा मत्स्य पालन के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. मछलियों के बीज भी ग्रामीणों को उपलब्ध कराए गए हैं.
पढ़ें-G20 मीटिंग को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां, 20 हजार फूल करेंगे विदेशी मेहमानों को आकर्षित
जी 20 की वजह से समस्याओं का हुआ समाधान:ग्रामीण चतर सिंह पुंडीर का कहना है कि जी 20 की वजह से उनके गांव की सूरत ही बदल गई है, जहां पहले इस गांव में मूलभूत सुविधाओं की कमी थी. वहीं अब सभी तरह की सुविधाएं गांव में मिल रही हैं. पहले गांव तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं होती थी, लेकिन अब गांव तक आने के लिए सड़क का निर्माण कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि बिजली की समस्या का भी समाधान हो गया है. जगह-जगह सोलर लाइट लगाई गई है. इसके साथ ही विद्युत पोल भी लगाए गए हैं, जिस पर स्ट्रीट लाइटें लगी हुई है.