दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रेमचंद बैरवा राजस्थान के डिप्टी सीएम, बोले- साधाराण कार्यकर्ता को इतना बड़ा पद देना, केवल भाजपा में संभव

राजस्थान में नए सीएम का ऐलान हो गया है. सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया गया है. वहीं मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ वाले फॉर्मूले को अपनाते हुए राजस्थान में भी दो डिप्टी सीएम बनाया गया है. विद्याधरनगर से विधायक दीया कुमारी और दूदू से विधायक प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है. ईटीवी भारत के संवाददाता जसवंत सिंह ने प्रेमचंद बैरवा से खास बातचीत की.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 12, 2023, 5:23 PM IST

Updated : Dec 12, 2023, 8:37 PM IST

प्रेमचंद बैरवा राजस्थान के डिप्टी सीएम
प्रेमचंद बैरवा राजस्थान के डिप्टी सीएम

प्रेमचंद बैरवा से खास बातचीत

जयपुर.तमाम अटकलों के बाद मंगलवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है. भजनलाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री घोषित किया गया है. मुख्यमंत्री के नाम के साथ ही राजस्थान में दो डिप्टी सीएम भी बनाए गए हैं. पूर्व राजघराने की दीया कुमारी के साथ ही प्रेमचंद बैरवा को उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है. वहीं अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी राजस्थान के नए स्पीकर होंगे. ईटीवी भारत के संवाददाता जसवंत सिंह ने प्रेमचंद बैरवा से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी सहित सभी का आलाकमान का आभार व्यक्त की. साथ ही कहा कि ये भाजपा में ही संभव है कि साधाराण कार्यकर्ता पर भरोसा जताया है.

दूदू से बीजेपी विधायक हैं प्रेमचंद बैरवा: जयपुर से सटे विधानसभा सीट दूदू से प्रेमचंद बैरवा बीजेपी विधायक हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के धाकड़ नेता बाबूलाल नागर को मात दी थी. बैरवा ने बाबूलाल नागर को 35 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था. प्रेमचंद बैरवा इससे पहले 2014 में भी चुनाव जीत चुके हैं.

पढ़ें: भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, प्रेमचंद बैरवा और दीया कुमारी डीप्टी CM

लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा दांव:प्रेमचंद बैरवा को राजस्थान का डिप्टी सीएम घोषित कर बीजेपी ने सोशल इंजीनियरिंग का उदाहरण पेश किया है. बैरवा या बेरवा राजस्थान के साथ ही मध्य प्रदेश और दिल्ली में रहने वाली अनुसूचित जाति है. सीएम के पद पर ब्राह्मण, डिप्टी सीएम के पद पर पूर्व राजघराने की दीया कुमारी और एक अनुसूचित जाति के चेहरे को पेश कर बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा दांव खेला है.

राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा: राजस्थान के नए सीएम का चुनाव करने से पहले विधायक दल की जयपुर में बैठक हुई. इसमें पार्टी के तीन पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पाण्डेय बैठक में मौजूद रहीं. पार्टी के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और राज्य के लिए पार्टी के सीनीयर लीडर भी वहां मौजूद थे. इसी दौरान राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा पर मुहर लगी. भजनलाला शर्मा सांगानेर से विधायक हैं. भजनलाल शर्मा संघ पृष्ठभूमि से आते हैं. भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक बने हैं. भजनलाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले हैं .

Last Updated : Dec 12, 2023, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details