मुंबई :सीबीआई ने शनिवार को मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के दौरान बयानों और दस्तावेजों की समीक्षा की. यह देशमुख के खिलाफ चल रही प्रारंभिग जांच का हिस्सा है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने मामले में जांच के आदेश दिए थे.
सीबीआई की टीम ने अब तक मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह, जो वर्तमान में राज्य के होमगार्ड के महानिदेशक के रूप में तैनात हैं, निलंबित एपीआई सचिन वाजे, जो एनआईए की हिरासत में है, डीसीपी राजू भुजबल, एसीपी संजय पाटिल, एडवोकेट जयश्री पाटिल जो एक याचिकाकर्ता हैं और होटल मालिक महेश शेट्टी के बयान दर्ज किए हैं.
एनआईए 25 फरवरी को दक्षिण मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' के पास मिली विस्फोटक से भरी एसयूवी के मामले की जांच कर रही है. वाजे एसयूवी के मालिक और कारोबारी मनसुख हिरेन की कथित हत्या के लिए संदेह के घेरे में है.