दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पति के अत्याचार से तंग आकर 8 माह की गर्भवती 12 किमी चलकर पहुंची थाने - Karnataka

कमलापुर तालुक के बंदनाकेरा टांडा की रहने वाली चिनबाई नाम की एक महिला 12 किमी चलकर पुलिस स्टेशन पहुंची. महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति सुनील और उसका भाई गोरकानाथ उसकी मां के घर से पैसे लाने के लिए उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं.

चिनबाई
चिनबाई

By

Published : May 29, 2021, 7:54 PM IST

Updated : May 29, 2021, 8:06 PM IST

कलबुर्गी : कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के कमलापुर से एक बहुत ही गमगीन कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एकआठ माह की गर्भवती महिला पति के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने 12 किमी पैदल चलकर थाने पहुंची. गर्भवती महिला ने कलबुर्गी महिला थाने में पति के अत्याचारों से तंग आकर शिकायत दर्ज कराई है.

कमलापुर तालुक के बंदनाकेरा टांडा की रहने वाली चिनबाई नाम की एक महिला 12 किमी चलकर पुलिस स्टेशन पहुंची. महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति सुनील और उसका भाई गोरकानाथ उसकी मां के घर से पैसे लाने के लिए उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं. पति की इन हरकतों से तंग आकर महिला ने अपनी मां के साथ मिलकर शिकायत दर्ज कराई.

8 माह की गर्भवती 12 किमी पैदल चलकर थाने पहुंची

ये भी पढे़ं :नोएडा: बेटी की मौत के बाद पिता ने दामाद के खिलाफ दर्ज कराई FIR, आरोपी गिरफ्तार

बता दें, सुनील और चिनबाई की शादी को दो साल हो चुके हैं. चिनबाई आरोपी पति की तीसरी पत्नी है. इससे पहले महिला के पति की दो पत्नियां उसे छोड़कर जा चुकी है.

महिला और उसकी मां ने पुलिस को बताया, गर्भवती महिला का पति रोजाना शराब पीकर घर आता है और उसके साथ मारपीट करता है. इसे उसका भाई भड़का रहा है. हम पहले ही एक लाख रुपये दे चुके हैं.

Last Updated : May 29, 2021, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details