कलबुर्गी : कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के कमलापुर से एक बहुत ही गमगीन कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एकआठ माह की गर्भवती महिला पति के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने 12 किमी पैदल चलकर थाने पहुंची. गर्भवती महिला ने कलबुर्गी महिला थाने में पति के अत्याचारों से तंग आकर शिकायत दर्ज कराई है.
कमलापुर तालुक के बंदनाकेरा टांडा की रहने वाली चिनबाई नाम की एक महिला 12 किमी चलकर पुलिस स्टेशन पहुंची. महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति सुनील और उसका भाई गोरकानाथ उसकी मां के घर से पैसे लाने के लिए उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं. पति की इन हरकतों से तंग आकर महिला ने अपनी मां के साथ मिलकर शिकायत दर्ज कराई.