दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बस्तर में बारिश के बीच गर्भवती महिला को कांवड़ से पहुंचाया गया अस्पताल

बस्तर में विकास अब भी कोसो दूर है. यहां के अधिकांश इलाके बरसात में कट जाते हैं. ऐसा ही बुधवार को हुआ जब लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के आंजर गांव में एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद लोगों ने उसे बांस की बल्ली की सहायता से कांवड़ पर लादकर अस्पताल पहुंचाया. महिला की डिलीवरी कराई गई. अभी जच्चा बच्चा की स्थिति ठीक है.

pregnant woman taken to hospital With kanwar
विकास को तरसता बस्तर

By

Published : Aug 18, 2022, 12:21 AM IST

बस्तर: एक तरफ जहां पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न मनाया जा रहा था. वहीं छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में बारिश की वजह से लोग अपनी बेबसी से परेशान थे. यहां विकास का आलम ऐसा है कि अगर बारिश हो जाए तो बस्तर यातायात के सभी साधनों से कट जाता है. ऐसा ही कुछ बस्तर के लोहंडीगुड़ा में हुआ. यहां लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के अंदरूनी ग्राम आंजर के पटेलपारा में एक गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे आनन फानन में बांस का कांवड़ बनाकर उसके जरिए अस्पताल पहुंचाया गया.

कांवड़ से प्रसूता को अस्पताल तक पहुंचाया गया: लोहंडीगुड़ा के ग्राम आंजर में इंद्रावती नदी उफान पर है. यहां नदी पर पुलिया नहीं है. ऐसे में जरूरी सेवाओं के लिए डॉक्टर की जगह स्थानीय लोगों को ही प्रयास करना पड़ता है. ऐसा ही मंगलवार को हुआ जब गांव की चंपाबाई नाम की महिला को प्रसव पीड़ा हुई. लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है. लेकिन इस गांव में पिछले कई सालों से मांग के बावजूद पुलिया नहीं बना है. जिसके चलते शासन की 102 महतारी एक्सप्रेस की सुविधा भी इन गांव तक नहीं पहुंच सकी है. ऐसे में गांव वालों ने आपस में मिलकर स्ट्रेचर की तरह कावंड़ बनाया और बिना देर किए महिला को काफी जदोजहद कर लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्र तक कई किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचाया.

ये भी पढ़ें: दंतेवाड़ा में डीआरजी जवानों ने दिया मानवता का परिचय, गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल

10 किलोमीटर तक पैदल करना पड़ा सफर: गांव के लोग महिला को कांवड़ में लेकर भारी बारिश के बीच करीब 10 किलोमीटर तक का पैदल सफर तय कर अस्पताल तक पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि महतारी एक्सप्रेस की मांग की गई. लेकिन बारिश की वजह से एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाया. जिसके बाद कावड़ के जरिए महिला को अस्पताल पहुंचाया गया. करीब 10 किलोमीटर का रास्ता लोगों ने पैदल तय किया. इस बीच लोगों ने बारी बारी से कांवर उठाया. अस्पताल में महिला का प्रसव हुआ. अभी जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details