दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kerala Car Fire Accident : केरल में कार में आग लगने से गर्भवती महिला और उसके पति की मौत - Pregnant woman husband die

केरल के कन्नूर जिले में कार में आग लग जाने से एक गर्भवती महिला और उसके पति की मौत हो गई. वहीं कार में सवार चार लोग बाहर निकलने में कामयाब रहे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Kerala Car Fire Accident
केरल कार आग दुर्घटना

By

Published : Feb 2, 2023, 5:38 PM IST

कन्नूर (केरल) : केरल के कन्नूर जिले के सरकारी अस्पताल के पास गुरुवार को एक कार में आग लग गई, जिसमें झुलसकर एक गर्भवती महिला और उसके पति की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक, पीड़ितों की पहचान जिले के कुट्टीअत्तूर निवासी प्रजीत (35) और उसकी पत्नी रीशा (26) के रूप में हुई है. महिला को प्रसव पीड़ा की होने पर अस्पताल ले जाने के दौरान हादसा हुआ.

अधिकारी ने बताया कि, घटना की सूचना मिलते ही दमकल व बचाव अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग को पूरी तरह से बुझाकर प्रजीत व रीशा को बाहर निकाला, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने बताया कि कार में छह लोग सवार थे. वाहन में आग लगने पर बच्चे समेत पीछे की सीट पर बैठे चार लोग बाहर निकलने में सफल रहे. उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल का दौरा करने के बाद कन्नूर सिटी पुलिस आयुक्त अजित कुमार ने पत्रकारों को बताया , 'बाकी लोगों को कोई चोट नहीं आई है, अस्पताल में उनकी जांच की जा रही है.'

एक चश्मदीद ने कहा, 'हम उस समय पूरी तरह से असहाय थे क्योंकि कार का आगे का हिस्सा तुरंत आग की चपेट में आ गया. हम उन्हें बचाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पाए क्योंकि हमें लग रहा था कि कार के तेल के टैंक में किसी भी समय विस्फोट हो सकता है.' उन्होंने बताया कि तकनीकी विशेषज्ञों की जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का पता चल पाएगा. वहीं आग लगने के बाद घटनास्थल पर मौजूद कई लोग बचाने के लिए चिल्लाने लगे. लेकिन फायर बिग्रेड के वहां पहुंचने तक आग ने विकराल रूप ले लिया था.

ये भी पढ़ें - Chhattisgarh News पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग, जिंदा जले 3 लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details