कन्नूर (केरल) : केरल के कन्नूर जिले के सरकारी अस्पताल के पास गुरुवार को एक कार में आग लग गई, जिसमें झुलसकर एक गर्भवती महिला और उसके पति की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक, पीड़ितों की पहचान जिले के कुट्टीअत्तूर निवासी प्रजीत (35) और उसकी पत्नी रीशा (26) के रूप में हुई है. महिला को प्रसव पीड़ा की होने पर अस्पताल ले जाने के दौरान हादसा हुआ.
अधिकारी ने बताया कि, घटना की सूचना मिलते ही दमकल व बचाव अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग को पूरी तरह से बुझाकर प्रजीत व रीशा को बाहर निकाला, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने बताया कि कार में छह लोग सवार थे. वाहन में आग लगने पर बच्चे समेत पीछे की सीट पर बैठे चार लोग बाहर निकलने में सफल रहे. उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल का दौरा करने के बाद कन्नूर सिटी पुलिस आयुक्त अजित कुमार ने पत्रकारों को बताया , 'बाकी लोगों को कोई चोट नहीं आई है, अस्पताल में उनकी जांच की जा रही है.'