दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : चलती ट्रेन से गिरी गर्भवती महिला, RPF कर्मी ने बचाई जान - आर. कल्याण रेलवे स्टेशन

महाराष्ट्र के कल्याण रेलवे स्टेशन से एक घटना सामने आई है जहां चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में एक गर्भवती महिला प्लेटफार्म पर गिर गई. हालांकि डयूटी पर तैनान आरपीएफ जवान ने फौरन दौड़कर उसकी जान बचाई. पढ़ें पूरी खबर...

चलती ट्रेन से गिरी गर्भवती महिला
चलती ट्रेन से गिरी गर्भवती महिला

By

Published : Oct 18, 2021, 11:01 PM IST

ठाणे :महाराष्ट्र के कल्याण रेलवे स्टेशन से एक घटना सामने आई है जहां चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में एक गर्भवती महिला प्लेटफार्म पर गिर गई. यह घटना आज सुबह करीब 6 बजे हुई.

दरअसल, चंद्रेश नाम का एक यात्री अपने छोटे बेटे और 8 माह की गर्भवती पत्नी के साथ कल्याण स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर कल्याण रेलवे स्टेशन पर गोरखपुर एक्सप्रेस का इंतजार कर रहा था. इस बीच वह एक गलत ट्रेन को गोरखपुर एक्सप्रेस समझकर उस ट्रेन में अपने बीवी-बच्चे को लेकर सवार हो गया. लेकिन कुछ देर बाद उसे इस बात का एहसास हुआ कि वो गलत ट्रेन में चढ़ गए हैं. तब आनन-फानन में उन्होंने चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की, जिस दौरान यह हादसा हुआ.

देखें वीडियो

हादसे के दौरान उसकी 8 महीने की गर्भवती पत्नी नीचे उतरने के प्रयास में प्लेटफॉर्म पर गिर गई और मेल और प्लेटफॉर्म के बीच की खाई में फिसल गई. लेकिन डयूटी पर तैनान आरपीएफ जवान ने जैसे ही महिला को ट्रेन से नीचे जाते देखा तो उसने फौरन दौड़कर उसे प्लेटफार्म पर खींचा और उसकी जान बचाई.

पढ़ें :ओडिशा : ट्रेन ने 3 प्रवासी मजदूरों को कुचला

बता दें, आरपीएफ जवान खांडेकर ने जिस तरह से अपनी जान जोखिम में डालकर इस गर्भवती महिला की जान बचाई है, उसके लिए उसकी खूब सराहना की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details