ठाणे :महाराष्ट्र के कल्याण रेलवे स्टेशन से एक घटना सामने आई है जहां चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में एक गर्भवती महिला प्लेटफार्म पर गिर गई. यह घटना आज सुबह करीब 6 बजे हुई.
दरअसल, चंद्रेश नाम का एक यात्री अपने छोटे बेटे और 8 माह की गर्भवती पत्नी के साथ कल्याण स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर कल्याण रेलवे स्टेशन पर गोरखपुर एक्सप्रेस का इंतजार कर रहा था. इस बीच वह एक गलत ट्रेन को गोरखपुर एक्सप्रेस समझकर उस ट्रेन में अपने बीवी-बच्चे को लेकर सवार हो गया. लेकिन कुछ देर बाद उसे इस बात का एहसास हुआ कि वो गलत ट्रेन में चढ़ गए हैं. तब आनन-फानन में उन्होंने चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की, जिस दौरान यह हादसा हुआ.