वेल्लोर (तमिलनाडु) : एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने के लिए वाहन मिलने से पहले छह किलोमीटर से अधिक की दूरी एक अस्थायी स्ट्रेचर (डोली) में तय करनी पड़ी. यह घटना वेल्लोर में अनाइकट्टू निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत पींचमंडाई ग्राम पंचायत के जटायनकोलाई गांव में हुई.
बताया जाता है कि महिला अनीता को 14 दिसंबर को प्रसव पीड़ा हुई. लेकिन पीनचामंडई इलाके में सड़क मार्ग की कमी के चलते उसके परिवार और ग्रामीणों ने महिला को कपड़े की डोली बनाकर उसमें बैठाकर डोली को कंधों पर लेकर छह किलोमीटर दूर अथियूर पंचायत कलंगुमेदु क्षेत्र के पास एक वाहन तक ले जाने का फैसला किया. वहां से महिला को अस्पताल ले जाया गया.