कोलकाता:भवन निर्माण को लेकर चल रहे विवाद में कोलकाता (Kolkata) के नारकेलडांगा (Narkeldanga) में आठ महीने की गर्भवती महिला (Pregnant Woman) के पेट पर लात मारने के आरोप में पुलिस (Police) ने सात आरोपियों गिरफ्तार किया है. महिला को गंभीर हालत में कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना की नारकेलडांगा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले हैं. इस मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक परेश पाल (MLA Paresh Pal) और पार्षद स्वपन समद्दा (Swapan Samadda) के समर्थकों पर महिला के साथ मारपीट करने का आरोप है.इस संबंध में कोलकाता पुलिस डीएसपी (ESD) प्रियब्रत रॉय ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. घटना के बारे में बताया जाता है कि नारकेलडांगा निवासी शिवशंकर दास और उनके बेटे दीपक दास ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र में अवैध भवन निर्माण व्यवसाय का विरोध किया था. इसी को लेकर विधायक और पार्षद के समर्थकों ने उन्हें जमीन विवाद सुलझाने के लिए बुलाया था. मिलने से मना करने पर आरोपियों ने दीपक के साथ मारपीट की. जिसकी शिकायत कराने पर पुलिस ने उल्टे पिता और बेटे को गिरफ्तार कर लिया.