कोडागु : जिले के कुशलनगर तालुक के रसूलपुर बालुगोड़ी में जंगल से भोजन की तलाश में आई 10 माह की गर्भवती हथिनी की देर रात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी (pregnant wild elephant shot dead). स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब 20 वर्षीय हाथिनी की मौके पर ही मौत हो गई.
दरअसल रसूलपुर, बालूगोडू, दुबारे क्षेत्र में वन क्षेत्र बढ़ा है. खाने की तलाश में हाथी बागों में घुसकर फसलों को तबाह कर रहे हैं. सड़कों पर लोगों पर हमले की घटनाएं भी हुई हैं. इस हिस्से में काफी वन क्षेत्र होने के कारण हर रात हाथी जंगल से गांव की ओर आते हैं.
इसके लिए किसानों और वन विभाग ने जंगल में सोलर इलेक्ट्रिक फेंस बनाया है, लेकिन यह बाड़ ठीक से काम नहीं करने के कारण जंगली हाथी आसानी से किसानों के बगीचों और खेतों में घुस रहे हैं. ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि रात में कॉफी बागान में घुसी हथिनी को मार दिया गया है.