प्रयागराज : पुलिस को अतीक और अशरफ के मामले में जानकारी जुटाने के लिए धूमनगंज पुलिस को एक बार फिर अतीक और अशरफ के वकील खान सौलत हनीफ को पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर हुई थी. यह रिमांड पुलिस को 3 मई को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक मिली. बुधवार सुबह अतीक और अशरफ के वकील को जेल से रिमांड पर लेकर धूमनगंज थाने में पुलिस ने पूछताछ की. वकील हनीफ के घर से पुलिस ने 9 एमएम की पिस्टल और तीन मोबाइल बरामद किए. शाम छह बजे वकील हनीफ की रिमांड अवधि पूरी हो गई. उसे भारी सुरक्षा के बीच कॉल्विन हॉस्पिटल लाया गया. वहां उसका मेडिकल कराया गया. यह वही कॉल्विन हॉस्पिटल है जहां अतीक और अशरफ को मेडिकल के लिए लाने के दौरान मार डाला गया था. सुरक्षा के चलते इस बार हनीफ का वाहन सीधे गेट के अंदर लाया गया. गेट के अंदर घुसने के दौरान पुलिस के अलावा कोई नहीं मौजूद था. मेडिकल के बाद हनीफ को नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया.
अतीक और अशरफ के वकील विजय मिश्रा ने बताया कि धूमनगंज थाना प्रभारी की तरफ से पीसीआर के लिए अर्जी दी गई थी. जिसकी पेशी के दौरान अभियोजन पक्ष ने सात दिन की रिमांड मांगी थी. अधिवक्ताओं ने इस पर बहस की. जिसके बाद तीन मई को 12 घंटे की रिमांड की मंजूरी मिली है. साथ ही 10 मीटर की दूरी पर हनीफ के अधिवक्ता को भी साथ रहने की मंजूरी मिली थी. मेडिकल कराने का भी न्यायालय ने आदेश दिया है.
रिमांड के दौरान खान सौलत हनीफ को उसके घर लेकर धूमनगंज पुलिस पहुंची. हनीफ की निशानदेही पर पुलिस ने एक नौ एमएम की पिस्टल और तीन मोबाइल फोन बरामद किए. बुधवार सुबह अतीक और अशरफ के वकील को जेल से रिमांड पर लेकर धूमनगंज थाने में पूछताछ की. इसके बाद उसे घर ले जाया गया. जहां से पुलिस ने नौ एमएम की पिस्टल और तीन मोबाइल फोन बरामद किए. इन मोबाइल फोन की कॉल डिटेल के जरिए पुलिस खान सौलत हनीफ के कर्मचारियों तक पहुंचेगी. इसमें कई बड़ी संपत्तियों का राज खुल सकता है, और कई लोग कानून के घेरे में आ सकते हैं. शाम छह बजे कस्टडी रिमांड की अवधि खत्म होने पर हनीफ को नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया.