दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

माफिया अतीक और अशरफ के वकील खान सौलत हनीफ की रिमांड पूरी, नैनी सेंट्रल जेल भेजा गया - Police remand of advocate Khan Soulat Hanif

मंगलवार को प्रयागराज उमेश पाल मर्डर केस से मामले में आरोपी माफिया अतीक और अशरफ के वकील खान सौलत हनीफ की पुलिस रिमांड मंजूर हो गई थी. अदालत ने तीन मई शाम छह बजे तक के लिए रिमांड मंजूर की गई है. शाम को रिमांड अवधि पूरी होने के बाद पुलिस ने उसे नैनी सेंट्रल जेल में दाखिल करा दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 3, 2023, 7:52 AM IST

Updated : May 3, 2023, 8:44 PM IST

प्रयागराज : पुलिस को अतीक और अशरफ के मामले में जानकारी जुटाने के लिए धूमनगंज पुलिस को एक बार फिर अतीक और अशरफ के वकील खान सौलत हनीफ को पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर हुई थी. यह रिमांड पुलिस को 3 मई को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक मिली. बुधवार सुबह अतीक और अशरफ के वकील को जेल से रिमांड पर लेकर धूमनगंज थाने में पुलिस ने पूछताछ की. वकील हनीफ के घर से पुलिस ने 9 एमएम की पिस्टल और तीन मोबाइल बरामद किए. शाम छह बजे वकील हनीफ की रिमांड अवधि पूरी हो गई. उसे भारी सुरक्षा के बीच कॉल्विन हॉस्पिटल लाया गया. वहां उसका मेडिकल कराया गया. यह वही कॉल्विन हॉस्पिटल है जहां अतीक और अशरफ को मेडिकल के लिए लाने के दौरान मार डाला गया था. सुरक्षा के चलते इस बार हनीफ का वाहन सीधे गेट के अंदर लाया गया. गेट के अंदर घुसने के दौरान पुलिस के अलावा कोई नहीं मौजूद था. मेडिकल के बाद हनीफ को नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया.

माफिया अतीक और अशरफ के वकील खान सौलत हनीफ की पुलिस रिमांड मंजूर.

अतीक और अशरफ के वकील विजय मिश्रा ने बताया कि धूमनगंज थाना प्रभारी की तरफ से पीसीआर के लिए अर्जी दी गई थी. जिसकी पेशी के दौरान अभियोजन पक्ष ने सात दिन की रिमांड मांगी थी. अधिवक्ताओं ने इस पर बहस की. जिसके बाद तीन मई को 12 घंटे की रिमांड की मंजूरी मिली है. साथ ही 10 मीटर की दूरी पर हनीफ के अधिवक्ता को भी साथ रहने की मंजूरी मिली थी. मेडिकल कराने का भी न्यायालय ने आदेश दिया है.

रिमांड के दौरान खान सौलत हनीफ को उसके घर लेकर धूमनगंज पुलिस पहुंची. हनीफ की निशानदेही पर पुलिस ने एक नौ एमएम की पिस्टल और तीन मोबाइल फोन बरामद किए. बुधवार सुबह अतीक और अशरफ के वकील को जेल से रिमांड पर लेकर धूमनगंज थाने में पूछताछ की. इसके बाद उसे घर ले जाया गया. जहां से पुलिस ने नौ एमएम की पिस्टल और तीन मोबाइल फोन बरामद किए. इन मोबाइल फोन की कॉल डिटेल के जरिए पुलिस खान सौलत हनीफ के कर्मचारियों तक पहुंचेगी. इसमें कई बड़ी संपत्तियों का राज खुल सकता है, और कई लोग कानून के घेरे में आ सकते हैं. शाम छह बजे कस्टडी रिमांड की अवधि खत्म होने पर हनीफ को नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया.

बता दें कि उमेश पाल अपहरण कांड में खान सौलत हनीफ का नाम भी सामने आया था. उसके बाद उमेश पाल हत्याकांड में भी साजिश में शामिल होने का आरोप का लगा था. इसके बाद अतीक अहमद और दिनेश पासी और वकील हनीफ को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद कुछ दिन पहले पेशी हुई थी तो पुलिस को रिमांड नहीं मिल पाई थी. बुधवार सुबह पुलिस नैनी सेंट्रल जेल जाकर हनीफ को रिमांड पर लिया और तीन मोबाइल की बरामदगी की जिससे कई राज खुलने की उम्मीद है.

सौलत हनीफ के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज
सौलत के द्वारा बरामद करवाये गए पिस्टल और कारतूस को लेकर पुलिस ने धूमनगंज थाने में सौलत हनीफ के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. इसी के साथ पुलिस इसकी जांच करने में जुट गई है. हनीफ की निशानदेही पर पुलिस ने जो तीन मोबाइल बरामद किए हैं उसमें दो स्मार्टफोन के साथ ही एक आईफोन भी शामिल है. इससे पहले बरामद हुए असद के मोबाइल में खान सौलत हनीफ के द्वारा भेजे गई उमेश पाल की तस्वीरें दिखी थी. इसके साथ ही इन मोबाइल से पुलिस को तमाम और चौंकाने वाली जानकारियां मिल सकती हैं. वहीं चर्चा रही कि हनीफ ने रिमांड के दौरान पूछताछ में सरकारी गवाह बनने की बात भी कही थी. उसने कहा था कि वह सरकार की तरफ से गवाही देना चाहता है. हालांकि अतीक अशरफ की तरफ से कोर्ट में उनका पक्ष रखने वाले दूसरे अधिवक्ता ने इसको निराधार बताते हुए कोरी अफवाह बताया है.

यह भी पढ़ें : यूपी निकाय चुनाव: मतदान के महीने में 3 हजार करोड़ से अधिक की पी गई शराब

Last Updated : May 3, 2023, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details