प्रयागराज: उमेश पाल अपहरण कांड में उम्र कैद की सजा भुगत रहे अधिवक्ता खान सौलत हनीफ की पुलिस कस्टडी कोर्ट ने बुधवार की दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक दी थी. पूछताछ के बाद मेडिकल कराकर हनीफ को पुलिस ने नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया. पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं. पुलिस ने कोर्ट से 3 दिन कस्टडी रिमांड मांगी थी. लेकिन, कोर्ट ने चार घंटे की ही रिमांड मंजूर की थी.
उमेश पाल अपहरण कांड में अधिवक्ता सौलत हनीफ उम्र कैद की सजा काट रहा है. हनीफ अतीक की हर कानूनी दांवपेच में मदद करता था और उसे जेल में भी मदद पहुंचाता था. खान सौलत हनीफ ने उमेश पाल की हत्या से पहले असद को उमेश पाल की तश्वीरें भेजी थीं. उमेश पाल अपहरण कांड में अतीक अहमद, दिनेश पासी और खान दौलत हनीफ को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी.
उमेश पाल हत्याकांड में भी नाम आने के बाद अधिवक्ता को एक बार फिर धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्य की ओर से प्रयागराज सीजेएम कोर्ट में 3 दिन की कस्टडी रिमांड मांगी गई थी. सीजीएम कोर्ट ने धूमनगंज पुलिस को अधिवक्ता सौलत हनीफ की 4 घंटे रिमांड की अनुमति दी. इसके बाद धूमनगंज पुलिस 4 घंटे की डिमांड पर लेने नैनी सेंट्रल जेल पहुंच गई.