प्रयागराज :बाहुबली अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त करवाई गई जमीन पर गरीबों के लिए आशियाना बनकर तैयार हो चुका है. अतीक के कब्जे से 1760 वर्ग मीटर भूमि खाली कराई गई थी. जिस पर गरीबों के लिए 76 फ्लैट बनाने का काम डेढ़ साल पहले शुरू किया गया था. अब फ्लैट बनकर तैयार हो चुके है. जिसके लिए लॉटरी के जरिए लोगों के नाम निकाले जाएंगे. जिन्हें आज उनके सपनों के घर की सौगात मिल जाएगी. लॉटरी के जरिए निकले लोगों के नाम चयनित हो जाएंगे और उन्हें जल्द ही कार्यक्रम का आयोजन करके घर की चाबी भी सौंपी जाएगी.
माफिया अतीक अहमद के कब्जे से जमीन खाली करवाकर उस पर गरीबों के लिए आशियाना बनाना ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है. अतीक अहमद के कब्जे से शहर के लूकरगंज इलाके 1760 वर्ग गज नजूल की भूमि खाली करवाई गई थी. इसके बाद इस जमीन पर प्रधानमंत्री शहरी आवास के तहत अफॉर्डेबल हाउसिंग स्कीम के तहत 76 फ्लैट बनाए गए हैं. 76 फ्लैट के पाने के लिए 6030 लोगों ने आवेदन किया था. आवेदन पत्रों की जांच के बाद 6030 आवेदन में से 1590 पात्र आवेदन पाए गए हैं. शुक्रवार को दिन में 1590 आवेदन पत्रों में से 76 लोगों का नाम लॉटरी के जरिये निकाला जाएगा.