प्रयागराज : संगम नगरी प्रयागराज में सीएम योगी माफिया अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए मकान बनकर तैयार हो चुके हैं. सीएम योगी गरीबों के लिए बनाए गए 76 फ्लैट्स की चाबी लाभार्थियों को सौपेंगे. इसके साथ ही सीएम योगी 767 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. सीएम योगी के दौरे को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ के शुक्रवार के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयरियां पूरी हो चुकी हैं. गुरुवार को बरसात होने के बाद भी लूकरगंज के लीडर प्रेस मैदान में सीएम के कार्यक्रम और जनसभा को लेकर तैयारियों को तेज गति से पूरा किया जा रहा था. प्रशासन के साथ ही पुलिस की तरफ से सुरक्षा को लेकर भी सभी तरह की व्यवस्था की गई है. बरसात को देखते लूकरगंज के लीडर प्रेस मैदान पर वाटरप्रूफ जर्मन हैंगर पंडाल लगाया गया है. साथ ही प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत अतीक अहमद के कब्जे से खाली करवायी गई जमीन पर बने 76 फ्लैट के आवंटियों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. 76 में से 25 आवंटियों को सीएम योगी अपने हाथों से चाबी सौपेंगे.