दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बदमाशों ने हाथ-पैर बांध गला दबाकर पुजारी को मार डाला, पुलिस चौकी के पास मंदिर परिसर में मिली लाश - प्रयागराज नवाबगंज हत्या

प्रयागराज में बदमाशों ने बिहार के मूल निवासी पुजारी की हत्या (Prayagraj temple priest murder) कर दी. वारदात पुलिस चौकी के पास राम जानकी मंदिर परिसर में हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 2, 2023, 9:06 PM IST

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच-पड़ताल.

प्रयागराज : जिले के नवाबगंज में आनापुर पुलिस चौकी के पास राम जानकी मंदिर है. यहां पर बिहार का एक पुजारी कई सालों से मंदिर की सेवा में तैनात था. रविवार की रात परिसर में घुसे बदमाशों ने पुजारी के हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद मुंह में कपड़ा ठूंसने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. लाश को मंदिर परिसर में फेंककर फरार हो गए. सोमवार की सुबह मंदिर की सफाई करने पहुंचे शख्स ने घटना की जानकारी लोगों को दी. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. डॉग स्कवॉयड और फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

बिहार का रहने वाला था पुजारी :डीसीपी गंगा नगर अभिषेक भारती ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के आनापुर पुलिस चौकी के पास राम जानकी मंदिर है. यहां पर बिहार के सीवान जिले का पुजारी मणीन्द्रमणि त्रिपाठी कई सालों से मंदिर की सेवा में तैनात था. वह मंदिर में रहकर ही पूजा-पाठ किया करता था. रविवार की रात कुछ बदमाश अंदर घुसे. उन्होंने पुजारी के हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. फिर गला दबाकर पुजारी की हत्या कर दी. इसके बाद शव को मंदिर परिसर में फेंककर फरार हो गए. रात में वारदात की जानकारी किसी को नहीं हो पाई

सफाई करने पहुंचे शख्स ने दी हत्या की जानकारी :सोमवार की सुबह राम जानकी मंदिर में साफ-सफाई करने के लिए रामनाथ यादव पहुंचा. उसने देखा कि मंदिर का मेन गेट बंद था. इसके बाद वह छोटे दरवाजे से अंदर गया. मंदिर के अंदर का दरवाजा खुला हुआ था. सामान अस्त-व्यस्त थे. उसने पुजारी को आवाज दी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद उसकी नजर मैदान में पड़ी पुजारी की लाश पर गई. इसके बाद उसने आसपास के लोगों के साथ ही पुलिस को भी घटना की जानकारी दी.

हत्यारों का सुराग तलाश रही पुलिस :कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. डॉग स्कवॉयड और फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया. पुजारी के हाथ पीछे की ओर बंधे हुए थे. पुलिस के अनुसार हत्या से पहले पुजारी के साथ मारपीट भी की गई थी. बरसात का मौसम होने की वजह से फोरेंसिक टीम को ज्यादा साक्ष्य नहीं मिल पाए. पुलिस की टीम कई एंगल से घटना की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस को आशंका है कि पुजारी की हत्या गला दबाकर ही की गई है. डीसीपी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. घटना को अंजाम देने वालों में कई लोग शामिल हो सकते हैं. सीसीटीवी व अन्य साधनों की मदद ली जा रही है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :बुजुर्ग पुजारी की धारदार हथियार से हत्या, चबूतरे के पास मिला शव

Sambhal में मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्या, दो लोगों को हिरासत में लिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details