प्रयागराज : जिले के नवाबगंज में आनापुर पुलिस चौकी के पास राम जानकी मंदिर है. यहां पर बिहार का एक पुजारी कई सालों से मंदिर की सेवा में तैनात था. रविवार की रात परिसर में घुसे बदमाशों ने पुजारी के हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद मुंह में कपड़ा ठूंसने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. लाश को मंदिर परिसर में फेंककर फरार हो गए. सोमवार की सुबह मंदिर की सफाई करने पहुंचे शख्स ने घटना की जानकारी लोगों को दी. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. डॉग स्कवॉयड और फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
बिहार का रहने वाला था पुजारी :डीसीपी गंगा नगर अभिषेक भारती ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के आनापुर पुलिस चौकी के पास राम जानकी मंदिर है. यहां पर बिहार के सीवान जिले का पुजारी मणीन्द्रमणि त्रिपाठी कई सालों से मंदिर की सेवा में तैनात था. वह मंदिर में रहकर ही पूजा-पाठ किया करता था. रविवार की रात कुछ बदमाश अंदर घुसे. उन्होंने पुजारी के हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. फिर गला दबाकर पुजारी की हत्या कर दी. इसके बाद शव को मंदिर परिसर में फेंककर फरार हो गए. रात में वारदात की जानकारी किसी को नहीं हो पाई
सफाई करने पहुंचे शख्स ने दी हत्या की जानकारी :सोमवार की सुबह राम जानकी मंदिर में साफ-सफाई करने के लिए रामनाथ यादव पहुंचा. उसने देखा कि मंदिर का मेन गेट बंद था. इसके बाद वह छोटे दरवाजे से अंदर गया. मंदिर के अंदर का दरवाजा खुला हुआ था. सामान अस्त-व्यस्त थे. उसने पुजारी को आवाज दी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद उसकी नजर मैदान में पड़ी पुजारी की लाश पर गई. इसके बाद उसने आसपास के लोगों के साथ ही पुलिस को भी घटना की जानकारी दी.