प्रयागराजःउत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 2025 में लगने वाले कुम्भ मेले की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गयी हैं. डेढ़ साल बाद प्रयागराज में लगने वाले कुम्भ मेले से जुड़े कार्यों की अभी से शुरुआत कर दी गयी है. सभी विभागों के साथ ही पर्यटन विभाग भी अपने स्तर से काम करने में जुटा हुआ है. इसी बीच सिविल लाइंस में बने पर्यटन विभाग के कार्यालय के बाहर कुम्भ मेला 2025 की होर्डिंग लगा गई है. इस होर्डिंग में कुम्भ की शुरुआत से लेकर अंत तक की सभी तारीखों के बारे में लिखा हुआ है. हालांकि प्रयागराज मेला प्राधिकरण की तरफ से कुम्भ मेले के शाही स्नान पर्वों की तारीखों का एलान मेले से पहले औपचारिक रूप से किया जाएगा.
13 जनवरी से शुरू होगा कुम्भ मेला
2025 में लगने वाला कुंभ मेला 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व से शुरू होगा और 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व के साथ माघ मेले की समाप्ति हो जाएगी. कुम्भ मेले में आने वाले कल्पवासी 13 जनवरी से लेकर 12 फरवरी तक माघ महीना रहेगा. 30 दिन तक लोग मेला क्षेत्र में रहकर कल्पवास करने के लिए आएंगे. मेले के दौरान 14 जनवरी को पड़ने वाले पहले शाही स्नान से लेकर बसंत पंचमी का आखिरी शाही स्नान 3 फरवरी को होगा. इस तरह से कुंभ मेला के दौरान सबसे ज्यादा भीड़ 14 जनवरी से लेकर 3 फरवरी तक मेला क्षेत्र में सबसे ज्यादा श्रद्धालु आएंगे.