प्रयागराज: प्लेटलेट के नाम पर प्लाज्मा बेचने वाले गिरोह पर पुलिस प्रशासन शिकंजा कसने में जुट गया है. वहीं, प्लेटलेट्स की जगह प्लाज्मा चढ़ाने के आरोपी ग्लोबल हॉस्पिटल को प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से नोटिस जारी किया गया है. इसमें 28 अक्टूबर तक अस्पताल वालों को भवन खाली करने का भी निर्देश दिया गया है. इसके अलावा तीन दिन में नोटिस का संतोषजनक जवाब न मिलने पर अस्पताल के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, प्लेटलेट के नाम पर प्लाज्मा बेचने वाले गिरोह के दस सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. जेल भेजे गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने वाली है. इसके बाद अवैध कारोबार के जरिए बनाई गई संपत्तियों का पता लगाकर उसे कुर्क किया जाएगा.
प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से धूमनगंज थाना क्षेत्र में बने ग्लोबल हॉस्पिटल को नोटिस भेजा गया है. पीडीए के सचिव अजीत कुमार सिंह का कहना है कि नोटिस के जरिए पीडीए ने अस्पताल का नक्शा पेश करने को कहा है. इसके साथ ही इमारत को खाली करने को कहा गया है. पीडीए यह भी पता लगा रहा है कि अस्पताल शुरू करने से पहले भवन का व्यावसायिक इस्तेमाल करने का जिक्र किया गया था या नहीं. पीडीए में रिहायशी और व्यावसायिक नक्शा पास करवाने की अलग अलग व्यवस्था है. सही नक्शा न मिलने पर पीडीए भवन को सील करने की कार्रवाई करेगा. इसके साथ ही जिस बिल्डिंग में अस्पताल चल रहा था, उसका नक्शा पास नहीं हुआ तो इमारत को ध्वस्त भी किया जा सकता है.