दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रयागराज में प्रेमिका की हत्या कर शव सेप्टिक टैंक में छिपाया, चार दिन बाद सेहरा बांधकर रचाई शादी - UP News

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. सात साल की प्रेम कहानी का युवक ने निर्दयता के साथ अंत कर दिया. जिसके साथ सात साल तक लिव-इन रिलेशन में रहा पहले उसकी गला घोटकर हत्या कर दी. फिर उसका शव सेप्टिक टैंक में दबा दिया. आईए जानते हैं हत्या करने की वजह क्या थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 10, 2023, 1:34 PM IST

प्रयागराज: दिल्ली और मुंबई में प्रेमिका की हत्या कर शव छिपाने जैसी एक सनसनीखेज घटना संगम नगरी प्रयागराज में भी हुई है. प्रयागराज शहर से दूर करछना थाना क्षेत्र में एक युवक ने सात साल तक साथ रही प्रेमिका की हत्या कर उसके शव को सेप्टिक टैंक में छिपा दिया. यही नहीं, शातिर ने जिस प्रेमिका की हत्या की, उसी के घरवालों के साथ जाकर पुलिस में शिकायत की और उसकी तलाश में भी लगा रहा. इतना ही नहीं हत्या के चार दिन बाद ही उसने दूसरी युवती से शादी भी कर ली. शुक्रवार को पुलिस ने शक के आधार पर प्रेमी को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पूरी घटना बयान कर दी. जिसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सेप्टिक टैंक से शव को बरामद किया और युवक को गिरफ्तार कर लिया.

प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र की रहने वाली राजकेशर चौधरी की सात साल पहले आशीष उर्फ अरविंद कुमार से दोस्ती हुई थी. दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों एक साथ रहने भी लगे. सात साल तक दोनों का रिश्ता सही चल रहा था. इसी बीच आशीष के घरवालों ने उसकी शादी तय कर दी. 28 मई को आशीष की शादी होनी थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद राजकेशर चौधरी ने शादी का विरोध किया. जिस पर 24 मई को आशीष ने प्रेमिका की गला घोटकर हत्या कर दी और शव को सेप्टिक टैंक में ठिकाने लगा दिया.

युवक ने हत्या के बाद इसी सेप्टिक टैंक में शव को दबा दिया था.

निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में शव को ठिकाने लगायाः आशीष ने प्रेमिका राजकेशर चौधरी को 24 मई को अपने निर्माणाधीन मकान में बुलाया. जहां पर उसने प्रेमिका की गला घोटकर हत्या कर दी. इसके बाद घर में बन रहे सेप्टिक टैंक में शव को फेंक दिया. फिर सेप्टिक टैंक में शव के ऊपर बालू मिट्टी डाल दी. अगले दिन मजदूरों को बुलाकर सेप्टिक टैंक पर सीमेंट लगाकर पक्का प्लास्टर करवा दिया. जिससे किसी को पता ही नहीं चल सके कि सेप्टिक टैंक के अंदर किसी का शव भी है.

युवती के घरवालों के साथ तलाश भी रहा थाःआशीष इतना शातिर था कि जब उसे राजकेशर के परिवार वालों ने उसके गायब होने की जानकारी दी तो वो खुद उनके साथ तलाश करने भी जाता था. यही नहीं हफ्ते भर पहले 30 मई को राजकेशर चौधरी के परिवार वालों के साथ वो उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाने करछना थाने तक गया था. जहां पर परिवार वालों के साथ ही वो खुद को भी काफी परेशान दिखाना चाह रहा था. हफ्ते भर की तलाश के बाद भी राजकेशर का कोई पता नहीं चला तो पुलिस ने उसके प्रेमी को पकड़ा. जिसके बाद उसने पुलिस की सख्ती पर सारा राज खोल दिया.

हत्या करने की क्या थी वजहः आशीष ने पुलिस को बताया कि उसे लगा कि राजकेशर उसकी शादी नहीं होने देगी. इसी वजह से उसने अपनी सात साल पुरानी प्रेम कहानी को समाप्त करने का प्लान बना डाला और उसी योजना के तहत उसने अपनी प्रेमिका को गला घोटकर मार डाला. फिर किसी को इसका पता न चले इसलिए उसके शव को सेप्टिक टैंक में डालकर प्लास्टर करवा दिया.

पिता की मौत के बाद राजकेशर चलाती थी परिवारः करछना थाना क्षेत्र के महेवा कुंजलवैश गांव में रहने वाली राजकेशर के पिता सालीग्राम का कई साल पहले निधन हो गया था. पिता की मौत के बाद ही राजकेशर की दोस्ती आशीष के साथ हुई थी. पिता की मौत के बाद राजकेशर ही परिवार का पालन पोषण करती थी. उसने घर में सिलाई कढ़ाई केंद्र खोल रखा था. उसने अपनी कमाई से छोटी बहनों की शादी की थी. राजकेशर के परिवार वालों को भी उसके आशीष के साथ चल रहे प्रेम प्रसंग और लिव-इन रिलेशन में रहने की जानकारी थी. लेकिन, परिवार वालों को यह उम्मीद नहीं थी कि वो उसकी जान ले लेगा.

ये भी पढ़ेंः मेरठ में भाजपा नेता का घर पर खून से लथपथ शव मिला, सीने में लगी है गोली, रात में पत्नी गई थी मायके

ABOUT THE AUTHOR

...view details