सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में हुए पेशाब कांड मामले में राजनीति तेज होती जा रही है. बुधवार को जहां सीएम के आदेश पर आरोपी बीजेपी नेता के घर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई है. वहीं अब मामले में नया मोड़ आ गया है. सीधी में पीड़ित के घर पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल के दिग्गज नेता पहुंच गए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल पहुंचे तो वहीं बीजेपी के विधायक केदारनाथ शुक्ला पहुंचे. दोनों ही दलों के नेता बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे.
पीड़ित के घर पहुंचे कांग्रेस-बीजेपी नेता:दरअसल, सीधी जिले की राजनीति में एक नया मोड़ सामने आ गया है. चुनावी साल को देखते हुए आदिवासी वोट बैंक को साधने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टी के विधायक सहित दिग्गज नेता पीड़ित के घर पहुंचे. जहां वे धरना दे रहे हैं. मामला कुबरी के पास सटे पीड़ित के गांव करौदी का है. जहां पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल धरने पर लगभग 4 घंटे से बैठे हुए हैं. वहीं उनका साथ देने के लिए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के साथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह सहित कांग्रेस के कई बड़े कद्दावर नेता भी पहुंच गए हैं.