नागपुर :केंद्र और राज्य सरकारों के अधीन सरकारी पद खाली हैं. सभी राज्य सरकारें मिलकर सरकारी पदों पर 10 करोड़ बेरोजगारों को नौकरी दे सकती हैं. ये कहना है अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया का. उन्होंने कहा कि अगर सरकारों युवाओं को रोजगार देने में विफल रहीं तो आंदोलन किया जाएगा. तोगड़िया ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, अगर सरकार नौकरियां नहीं देगी तो अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद बेरोजगारों के साथ सड़कों पर आंदोलन करेगी.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को गरीबी कम करने की दिशा में पहल करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि गरीबों की मदद के लिए श्रमिक कार्डधारकों के खाते में हर साल 6,000 रुपये जमा कराए जाने चाहिए. तोगड़िया ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के माध्यम से बेरोजगारी योजना लागू कर पहले चरण में 10,000 लोगों को रोजगार देने का भी वादा किया.
हिंदुओं की रक्षा करेंगे उद्धव ठाकरे :तोगड़िया ने महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कहा कि 3 मई के बाद कैसे हालात रहेंगे, यह भविष्य बताएगा. हालात बिगड़ने पर पुलिस निशाने पर होगी. उन्होंने कहा कि हिंदुओं को गोली नहीं मारनी चाहिए. बकौल तोगड़िया, मेरा मानना है कि उद्धव ठाकरे बालासाहेब ठाकरे की तरह ही हिंदुओं की रक्षा करेंगे और जिहादियों को उपद्रव नहीं करने देंगे.
आरोप लगाने से गिरेबां में झांके भाजपा : तोगड़िया ने कहा कि जम्मू कश्मीर में महबूबा मुफ्ति के साथ भाजपा ने सरकार बनाई. उस समय किसी ने चर्चा नहीं की कि भाजपा ने हिंदुत्व छोड़ दिया है, इसलिए शिवसेना पर हिंदुत्व छोड़ने का आरोप लगाने वाली भाजपा से भी सवाल पूछा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी पी सिंह के साथ गई थी जिन्होंने हिंदुओं को गोली मारी थी. तोगड़िया ने कहा कि आरोप लगाने से पहले भाजपा को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए.
मस्जिदों की लाउडस्पीकर मामले पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने मंगलवार को कहा कि भाजपा को उन राज्यों की मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा देने चाहिए जहां वह सत्ता में है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे द्वारा राज्य सरकार से की गई मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग के संदर्भ में तोगड़िया ने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य में सत्ता में थी तब उसने ऐसा कदम नहीं उठाया.
यह भी पढ़ें-भागवत के 'अखंड' भारत वाले बयान पर तोगड़िया का तंज, 'POK में कब लगाएंगे शाखा'
तोगड़िया ने यहां संवाददाताओं से कहा, मैं भाजपा में अपने भाइयों से अनुरोध करना चाहता हूं कि पहले उन राज्यों में लाउडस्पीकर हटाएं जहां उनकी पार्टी सत्ता में है. आप महाराष्ट्र में विरोध कर रहे हैं, लेकिन मध्य प्रदेश और गुजरात में लाउडस्पीकर नहीं हटा रहे हैं. राज ठाकरे का नाम लिए बिना उन्होंने यह भी कहा कि जब भाजपा सत्ता में थी तब यह मांग नहीं उठाई गई थी. तोगड़िया ने कहा, 'हमने लगभग दस साल पहले महाराष्ट्र की मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की थी और हम पिछले दो साल से उत्तर प्रदेश में भी लाउडस्पीकर हटाने की मांग कर रहे हैं.' उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार को लाउडस्पीकर संबंधी उच्चतम न्यायालय के आदेश को पूरे देश में लागू करना चाहिए.