दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रवीण नेट्टारू हत्याकांड: एनआईए ने मंगलुरु में 24 ठिकानों पर छापेमारी की - Praveen Nettaru murder case

जिला भाजपा युवा मोर्चा समिति के सदस्य प्रवीण नेत्तारू(32) की बेल्लारे में उनकी दुकान के सामने मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी. भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता पुत्तूर के पास बेल्लारे में ब्रॉयलर की दुकान चलाते थे. भाजपा युवा मोर्चा के नेता की हत्या के बाद बुधवार को दक्षिण कन्नड़ जिले में कई स्थानों पर तनाव उत्पन्न हो गया था.

प्रवीण नेट्टारू हत्याकांड
प्रवीण नेट्टारू हत्याकांड

By

Published : Sep 6, 2022, 12:31 PM IST

Updated : Sep 6, 2022, 12:41 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को प्रवीण नेट्टारू हत्या मामले में मंगलुरु में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी की. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि छापेमारी जारी है और एनआईए की कई टीमें इसमें लगी हुई हैं. एजेंसी 32 वर्षीय भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेतरू की हत्या की जांच में मंगलुरु में दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर और सुलिया में संदिग्धों के परिसरों की तलाशी ले रही हैं.

एजेंसी का यह कदम दक्षिण कन्नड़ पुलिस द्वारा एक सीए को गिरफ्तार करने के लगभग एक महीने बाद आया है. जट्टीपल्ला हाउस, सुलिया के अब्दुल कबीर पर अगस्त में नेतरू की हत्या की योजना बनाने का आरोप लगाया था. 26 जुलाई को एक वाहन में तीन लोग आए और मंगलुरु के बेल्लारे में पुत्तूर-सुलिया रोड पर नेट्टारू की चिकन की दुकान के बाहर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में 28 जुलाई को सावनूर के जाकिर (29) और बेल्लारे के शफीक (27) को गिरफ्तार किया था.

पढ़ें: कर्नाटक: भाजपा युवा मोर्चा नेता हत्याकांड की जांच एनआईए करेगी

दो अगस्त को पुलिस ने इस मामले में दो और लोग, सद्दाम (32) और हारिस (42) को गिरफ्तार किया था. दोनों बेल्लारे के पल्लीमाजालु के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि ये चारों हमलावरों के संपर्क में थे. सात अगस्त को पुलिस ने सुलिया के आबिद (22) और बेल्लारे के नौफाल (28) को गिरफ्तार किया था, जिन्हें योजना और रेकी टीम का हिस्सा बताया जा रहा था. राज्य सरकार के अनुरोध के बाद, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तीन अगस्त को मामले को एनआईए को स्थानांतरित करने का आदेश दिया था.

जिला भाजपा युवा मोर्चा समिति के सदस्य प्रवीण नेत्तारू(32) की बेल्लारे में उनकी दुकान के सामने मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी. भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता पुत्तूर के पास बेल्लारे में ब्रॉयलर की दुकान चलाते थे. भाजपा युवा मोर्चा के नेता की हत्या के बाद बुधवार को दक्षिण कन्नड़ जिले में कई स्थानों पर तनाव उत्पन्न हो गया था.

Last Updated : Sep 6, 2022, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details