दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

500 से अधिक शवों का अंतिम संस्कार कराने वाले प्रवीण कुमार की कोरोना से मौत - प्रवीण कुमार

हिसार नगरपालिका कर्मचारी संघ के प्रधान प्रवीण कुमार का कोरोना संक्रमण से सोमवार रात को निधन हो गया. प्रवीण कुमार कोरोना योद्धा के रूप में ऋषि नगर श्मशान घाट की टीम के इंचार्ज थे. अभी तक वह करीब 500 कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार करवा चुके थे.

500 से अधिक शवों का अंतिम संस्कार कराने वाले प्रवीण कुमार की कोरोना से मौत
500 से अधिक शवों का अंतिम संस्कार कराने वाले प्रवीण कुमार की कोरोना से मौत

By

Published : May 20, 2021, 1:10 PM IST

हिसार :कोरोना वॉरियर के तौर पर करीब 500 कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार करवा चुके नगरपालिका कर्मचारी संघ के प्रधान प्रवीण कुमार का कोरोना से निधन हो गया.

प्रवीण कुमार को रविवार शाम को महात्मा गांधी अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. उन्हें कोरोना संक्रमण के चलते सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान सोमवार रात करीब 11 बजे उनका निधन हो गया.

प्रवीण कुमार के निधन से हिसार में शोक की लहर फैल गई है. उनके निधन पर मेयर गौतम सरदाना, निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग, संयुक्त आयुक्त बेलिना, डीएमसी प्रदीप हुड्डा सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने गहरा शोक प्रकट किया है.

ये भी पढ़ें :कोरोना संकट के बीच खराब मौसम से असम चाय उद्योग को लगा झटका

ABOUT THE AUTHOR

...view details