मुंबई :भाजपा नेता चित्रा वाघ ने पूर्व वन मंत्री संजय राठौर के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया हुआ है. क्योंकि उनके पति को एसीबी विभाग ने नोटिस दिया है. इसके अलावा अब विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दारेकर भी सरकार के रडार पर हैं. इसलिए राजनीतिक हलकों में कानाफूसी चल रही है कि क्या महाविकास अघाड़ी सरकार बदले की राजनीति कर रही है.
दारेकर मुंबई बैंक के निदेशक हैं और बैंक पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं. इसलिए राज्य सरकार ने अब मुंबई बैंक का विस्तृत ऑडिट कराने का फैसला किया है. इस बीच NABARD की 2018-19 की रिपोर्ट ने बैंक के संचालन को प्रभावित किया है. इससे उनकी मुश्किल बढ़ गई है. दारेकर ने जवाब दिया कि वह पूछताछ के लिए तैयार हैं. दरअसल, सभी दलों के नेता इस बैंक के निदेशक मंडल में शामिल हैं. दारेकर ने यह भी कहा कि सभी से पूछताछ की जानी चाहिए.