दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उद्धव सरकार के निशाने पर भाजपा नेता, बदले की राजनीति का लगा आरोप - भाजपा नेता चित्रा वाघ

महाराष्ट्र के बीजेपी नेता महाविकास अघाड़ी सरकार के खिलाफ काफी आक्रामक हो गए हैं. राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि उन्हें भी इसी तरह की आक्रामकता का सामना करना पड़ सकता है.

State
State

By

Published : Mar 3, 2021, 3:09 PM IST

मुंबई :भाजपा नेता चित्रा वाघ ने पूर्व वन मंत्री संजय राठौर के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया हुआ है. क्योंकि उनके पति को एसीबी विभाग ने नोटिस दिया है. इसके अलावा अब विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दारेकर भी सरकार के रडार पर हैं. इसलिए राजनीतिक हलकों में कानाफूसी चल रही है कि क्या महाविकास अघाड़ी सरकार बदले की राजनीति कर रही है.

दारेकर मुंबई बैंक के निदेशक हैं और बैंक पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं. इसलिए राज्य सरकार ने अब मुंबई बैंक का विस्तृत ऑडिट कराने का फैसला किया है. इस बीच NABARD की 2018-19 की रिपोर्ट ने बैंक के संचालन को प्रभावित किया है. इससे उनकी मुश्किल बढ़ गई है. दारेकर ने जवाब दिया कि वह पूछताछ के लिए तैयार हैं. दरअसल, सभी दलों के नेता इस बैंक के निदेशक मंडल में शामिल हैं. दारेकर ने यह भी कहा कि सभी से पूछताछ की जानी चाहिए.

महाविकास अघाड़ी गठबंधन सरकार के सत्ता में आने के बाद भाजपा नेताओं की सुरक्षा में कटौती की गई है. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल, नारायण राणे और प्रवीण दारेकर शामिल हैं. तब भी सरकार पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया गया था.

यह भी पढ़ें-सीडी कांड में फंसे कर्नाटक के मंत्री रमेश जारकीहोली का इस्तीफा

हालांकि, महाविकास अघाड़ी ने स्पष्ट किया है कि यह बदले की राजनीति नहीं है. जो दोषी हैं और जो गलती करने वाले हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, महाविकास अघाड़ी के नेताओं का कहना है कि जिन्होंने गलती नहीं की है, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details