दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'माणिक सरकार पर हमले के लिए रोज वैली घोटाला जिम्मेदार, न कि बीजेपी' - रोज वैली घोटाला जिम्मेदार

पश्चिम त्रिपुरा से भाजपा की सांसद प्रतिमा भौमिक ने पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार द्वारा लगाए गए उन सभी आरोपों को गलत ठहराया है, जो पिछले 10 मई को माणिक सरकार द्वारा कथित तौर पर भाजपा समर्थकों पर लगाए गए थे. वहीं, मामले के तूल पकड़ने पर सीएम बिप्लब देब ने एक जांच समीति का गठन किया है और 48 घंटे में रिपोर्ट तलब की है.

प्रतिमा भौमिक
प्रतिमा भौमिक

By

Published : May 12, 2021, 10:36 AM IST

अगरतला :त्रिपुरा से हाल ही में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार समेत CPM के कुछ नेताओं पर हमले की खबरें सामने आई थी. माणिक सरकार ने आरोप लगाया था कि यह हमला बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया था. वहीं, अब इस मामले में त्रिपुरा से बीजेपी की सासंद प्रतिमा भौमिक ने माणिक सरकार द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को गलत ठहराया है.

प्रतिमा भौमिक ने कहा कि हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार समेत CPM के कुछ नेताओं पर हुआ हमला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. हम इसकी निंदा करते हैं, लेकिन मैं यह भी स्पष्ट करना चाहती हूं कि इस क्षेत्र के भाजपा समर्थकों का इस घटना से कोई संबंध नहीं है.

पढ़ें-14 दिनों की न्यायिक हिरासत में वीरपुर जेल भेजे गए पप्पू यादव

इसकी एक वजह सीपीआईएम (CPIM) के शासनकाल में रोज वैली ग्रुप चिट फंड घोटाले में हुई 10 हजार करोड़ रुपये की लूट भी है. इस घोटाले से कहीं न कहीं जनता में आक्रोश था. क्योंकि इससे पहले वे सत्ता में थे, लोगों में डर था, उनमें इतनी हिम्मत नहीं थी वे खुलकर सामना कर सकें, लेकिन अब वे लोग स्वतंत्र हैं.

त्रिपुरा में विपक्षी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने आरोप लगाया है कि उनके काफिले पर सत्तारुढ़ बीजेपी के संरक्षण में गुंडों ने पत्थरों से हमला किया. वहीं मामले के तूल पकड़ने पर सीएम बिप्लब देब ने एक जांच समीति का गठन किया है और 48 घंटे में रिपोर्ट तलब की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details