दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा सांसद मारपीट मामला : कांग्रेस विधायक समेत 50 से अधिक पर FIR दर्ज

प्रतापगढ़ में बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता और कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के समर्थकों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और उनकी बेटी व कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा 'मोना' समेत 27 लोगों के खिलाफ नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

भाजपा सांसद मारपीट मामला
भाजपा सांसद मारपीट मामला

By

Published : Sep 26, 2021, 4:52 AM IST

प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में शनिवार को आयोजित गरीब कल्याण मेले में कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच हुई मारपीट में कांग्रेस ने प्रमोद तिवारी, उनकी बेटी और कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता अराधना मिश्रा समेत कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस के मुताबिक, थाना कोतवाली लालगंज पुलिस ने शनिवार को सांगीपुर ब्लॉक में आयोजित गरीब कल्याण मेले मे भाजपा और कांग्रेस समर्थकों में हुई मारपीट के मामले में गुप्ता की तहरीर के आधार पर कांग्रेस नेता तिवारी और उनकी बेटी अराधना मिश्रा सहित 27 नामजदों व 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी समेत 50 से अधिक पर FIR दर्ज

प्रतापगढ़ से भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता ने शनिवार को बताया कि सांगीपुर में आयोजित गरीब कल्याण मेले में वह जैसे ही पहुंचे कि मंच पर बैठे कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी और उनके समर्थक शोर मचाने लगे.

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रमोद तिवारी और उनके समर्थको ने उन्हें और उनके समर्थकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और उनकी गाड़ी तोड़ दी. मारपीट के दौरान उनका कुर्ता फट गया, और उन्हें चोट आई है.

50 से अधिक पर FIR दर्ज

अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि गुप्ता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रमोद तिवारी व उनकी पुत्री अराधना मिश्रा मोना सहित 27 नामजद लोगों और 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध जान लेवा हमला करने सहित अन्य सुसंगत धाराओं मे मामला दर्ज किया है.

इस बीच प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि सांसद पर हमला करने वालों के खिलाफ कठोर कारवाई जल्द से जल्द किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

बता दें, शनिवार शाम सांगीपुर ब्लॉक के सभागार में गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया था. बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे थे. आरोप है कि इस दौरान सभागार में पहले से ही मौजूद कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और उनकी बेटी विधायक आराधना मिश्रा 'मोना' के इशारे पर उनके समर्थकों ने बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. वाद-विवाद होने पर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई.

आरोप है कि कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा 'मोना' ने सांसद संगम लाल को गाली देते हुए अपने समर्थकों उनके ऊपर हमले के लिए ललकारा. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता पर हमला बोल दिया. इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता को बचाया.

इसे भी पढ़ें - कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और सांसद संगमलाल गुप्ता में मारपीट, फटे कुर्ते टूटी कुर्सियां

घटना के बाद भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता के समर्थक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लालगंज में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लालगंज में धरने पर बैठ गए. इसके बाद बीजेपी सांसद की तहरीर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details