प्रतापगढ़ः जिले से एक ऐसी प्रेम कहानी से सामने आई, जिसने यह साबित कर दिया कि प्रेम की कोई सीमा नहीं होती. ये सात समंदर पार के लोगों को भी एक कर देता. वैलेंटाइन वीक में जिले के युवक से रूसी की युवती ने रविवार को सात फेरे लिये. रूसी युवती अपने परिवार के साथ ब्याह रचाने बेल्हा पहुंची. यहां दोनों भारतीय परंपरा के अनुसार एक दूसरे के हो गए.
ये कहानी है अमित सिंह की, जो जिले के सियाराम कॉलोनी के रहने वाले दिनेश सिंह का बड़ा बेटा है. दिनेश शहर के कारोबारी हैं और उनका कारोबार दिल्ली और बेंगलुरु में भी है. इनके छोटे बेटे अनुज सिंह हैं. अमित सिंह 12वीं के बाद दिल्ली चला गया और यहां एक किसी निजी संस्थान में एनिमेशन कोर्स के लिए दाखिला ले लिया. इसके बाद दिल्ली में ही एक कंपनी में अमित नौकरी करने लगा. इसी दौरान अमित की मुलाकात रूस की वेरेनिका से हुई थी. वेरोनिका अमित की कंपनी में रूस की क्लाइंट थी.
अमित ने बताया कि ऑफिस के काम को लेकर दोनों की हमेशा ई-मेल से बात होती रहती थी. इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और बातचीत शुरू हो गई. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. इस बीच एक दिन उसने वेरोनिका से शादी के लिए पूछ लिया. वेरोनिका ने पहले तो मना कर दिया, लेकिन बाद में फिर रूस से बेंगलुरु उनसे मिलने के लिए आई. इसके बाद अमित और वेरोनिका ने शादी का फैसला किया. दोनों ने अपने परिजनों को एक-दूसरे के बारे में बताया और रविवार यानी 12 फरवरी को हिंदू रीति-रिवाज से अमित और वेरोनिका विवाह के बंधन में बंध गए. वैदिक मंत्रों के बीच दोनों ने जीवन भर साथ रहने का संकल्प लिया.