जयपुर. राजस्थान समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट सर्वे रिपोर्ट जारी हो चुकी है. इस सर्वे रिपोर्ट के बाद भाजपा और कांग्रेस के नेताओं की प्रतिक्रिया लगातार सामने आ रही है. इस बीच गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने एग्जिट पोल को लेकर कहा है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट हो रही है.
बीजेपी का झूठ फरेब का चेहरा सामने आयाः प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने के बाद बीजेपी का झूठ-फरेब का चेहरा सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट हो रही है. खाचरियावास ने कहा कि "मैंने तब भी जनता से अपील की थी कि बीजेपी के लोगों से पूछो आपके लिए क्या प्लान है, जनता के लिए क्या करेगी? बीजेपी हिंदू मुस्लमान पर चुनाव लड़ती रही और लोगों को डरा रही थी. हिंदू खतरे में है , हिंदू तो मैं भी हूं, लेकिन , मैं तो खतरे में नहीं हूं, कोई खतरे में नहीं है." उन्होंने कहा कि "राजस्थान में कानून व्यवस्था अच्छी है और योजना भी अच्छी है. बीजेपी ज्यादा हवा में नहीं उड़े, ज्यादा घमंड नहीं करे, डिलीट की बात जो कर रहे हैं वो फर्जी है. बड़ी बात नहीं भगवान उनको डिलीट कर दे."