जयपुर.प्रदेश में कांग्रेस की अंदरूनी राजनीती में जारी खींचतान के बीच अब कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का विवादित बयान सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. जनता पर तंज कसते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि दिल निकालकर दे दो तो भी लोग कहेंगे कि मजा नहीं आया.
दरअसल, रविवार को राजधानी जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब में हुए एक कार्यक्रम में प्रताप सिंह खाचरियावास बोले- मैंने गहलोत साहब को कहा था कि दिल निकालकर दे दो, फिर भी लोग कहेंगे कि मजा नहीं आया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें प्रताप सिंह बोलते दिख रहे हैं, 'मैंने पिछले दिनों गहलोत साहब को कहा था. अब तो बस जान ही बाकी रही है. पूरी कैबिनेट का दिल निकाल कर दे देता हूं. फिर भी लोग तो कहेंगे कि मजा नहीं आया. प्रताप सिंह यहीं नहीं रुके. आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि इंसान मर जाए, फिर भी मजा ना आए. इसका तो अब मैं भी क्या कर सकता हूं? इस चीज का कोई इलाज नहीं.