नई दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में बीएमडब्ल्यू के मैन्युफ़ैक्चरिंग प्लांट स्थापित किए जाने की बात कह कर विपक्ष के घेरे में आ गए हैं. बुधवार को भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा था कि बीएमडब्ल्यू के वरिष्ठ अधिकारियों से उनकी मुलाकात हुई है जिसके बाद कंपनी अपना एक मैन्युफ़ैक्चरिंग प्लांट पंजाब में लगाने जा रही है. हालांकि बीएमडब्ल्यू के प्रबंधन ने ही इस बात का खंडन करते हुए वक्तव्य जारी किया जिसके बाद मान की बात गलत साबित हो गई. अब इस पर विपक्ष ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है.
पंजाब में नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा (pratap singh bajwa) ने मान और आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा है कि इस पार्टी और उनके नेताओं को झूठ बोलने में डॉक्ट्रेट हासिल है. कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री को अब इस बाबत जनता को स्पष्टीकरण देना चाहिए. इनकी शुरू से ही झूठ बोलने की आदत रही है. जब इन्होंने घोषणा कर दी कि पंजाब में ऑटो पार्ट की फ़ैक्ट्री लगाने के लिए बीएमडब्ल्यू से करार हुआ है. उसके कुछ देर बाद ही बीएमडब्ल्यू ने ऐसी किसी भी बात से इनकार किया है.