अगरतला : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (poll strategist Prashant Kishor) की राजनीतिक सलाहकार कंपनी इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (I-PAC) के 22 सदस्यों को यहां अगरतला के एक निजी होटल से हिरासत में लिया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये लोग राज्य में कुछ अनधिकृत सर्वेक्षण कर रहे थे और कुछ लोगों के फर्जी पहचान का उपयोग कर बयान दर्ज कराया था.
इस मामले पर पूर्वी अगरतला थाने के प्रभारी सरोज भट्टाचार्य ने कहा कि I-PAC टीम के 22 सदस्यों को हिरासत में लिया गया है और अब उनसे पूछताछ की जाएगी. उन्होंने बताया कि होटल में एक नियमित तलाशी के दौरान, इन सदस्यों को पकड़ा गया. उन्हें रविवार की रात को हिरासत में लेकर थाने में रखा गया था, अब हमारी टीम उनसे पूछताछ करेगी.