दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Congress-Kishor Tweets: अटकलों पर लगा विराम, कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे प्रशांत किशोर

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया है कि प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का ऑफर ठुकरा दिया है. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें कई दिनों से चल रही थीं.

Surjewala Tweets
Surjewala Tweets

By

Published : Apr 26, 2022, 4:01 PM IST

Updated : Apr 26, 2022, 4:22 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया है कि प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का ऑफर ठुकरा दिया है. रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने अधिकार प्राप्त कार्य समूह 2024 का गठन किया है. उन्हें परिभाषित जिम्मेदारी के साथ समूह के हिस्से के रूप में पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया लेकिन उन्होंने (प्रशांत किशोर) मना कर दिया.

प्रशांत किशोर ने भी किया ट्वीट:वहीं प्रशांत किशोर ने भी ट्वीट करके इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने ट्वीट किया कि मैंने ईएजी के हिस्से के रूप में कांग्रेस पार्टी में शामिल होने और चुनावों की जिम्मेदारी लेने के कांग्रेस के उदार प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है. मेरी विनम्र राय है कि परिवर्तनकारी सुधारों के माध्यम से पार्टी की जड़ें मजबूत करनी चाहिए. पार्टी को मुझसे अधिक इच्छाशक्ति व सामूहिक नेतृत्व की आवश्यकता है.

2024 का एक्शन प्लान:हालांकि इससे पहले राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की कांग्रेस में क्या भूमिका होगी, क्या वह पार्टी के सदस्य बनेंगे, इन सारे मुद्दों पर पार्टी ने बैठक की थी. माना जा रहा है कि बैठक के बाद पार्टी ने प्रशांत किशोर को कांग्रेस ज्वाइन करने का ऑफर दिया. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि कांग्रेस ने 2024 का एक्शन प्लान बनाया है. इस पर आज विचार मंथन किया गया. पिछले सप्ताह ही आठ सदस्यीय कमेटी ने इस पर अपनी रिपोर्ट दी थी.

कांग्रेस ने की थी बैठक:माना जा रहा है कि कांग्रेस चाहती थी कि प्रशांत किशोर अन्य पार्टियों से किए गए अपने सभी वादों को समाप्त कर दें और केवल एक कांग्रेसी के रूप में काम करें, न कि सलाहकार के रूप में. हालांकि, अंतिम फैसला राहुल गांधी से बातचीत के बाद लिये जाने की बात कही गई थी. कांग्रेस की आठ सदस्यीय कमेटी ने भी इस पर विचार मंथन किया. इनमें सोनिया के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक, अंबिका सोनी, जयराम रमेश, दिग्विजय सिंह और रणदीप सिंह सुरजेवाला शामिल रहे.

यह भी पढ़ें- टीआरएस के साथ I-PAC का जुड़ाव, कांग्रेस के कुछ नेताओं को आपत्ति: सूत्र

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री का 'मास्टर स्ट्रोक', 45 करोड़ लोगों ने छोड़ दी नौकरी की उम्मीद: राहुल गांधी

Last Updated : Apr 26, 2022, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details