नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया है कि प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का ऑफर ठुकरा दिया है. रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने अधिकार प्राप्त कार्य समूह 2024 का गठन किया है. उन्हें परिभाषित जिम्मेदारी के साथ समूह के हिस्से के रूप में पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया लेकिन उन्होंने (प्रशांत किशोर) मना कर दिया.
प्रशांत किशोर ने भी किया ट्वीट:वहीं प्रशांत किशोर ने भी ट्वीट करके इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने ट्वीट किया कि मैंने ईएजी के हिस्से के रूप में कांग्रेस पार्टी में शामिल होने और चुनावों की जिम्मेदारी लेने के कांग्रेस के उदार प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है. मेरी विनम्र राय है कि परिवर्तनकारी सुधारों के माध्यम से पार्टी की जड़ें मजबूत करनी चाहिए. पार्टी को मुझसे अधिक इच्छाशक्ति व सामूहिक नेतृत्व की आवश्यकता है.
2024 का एक्शन प्लान:हालांकि इससे पहले राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की कांग्रेस में क्या भूमिका होगी, क्या वह पार्टी के सदस्य बनेंगे, इन सारे मुद्दों पर पार्टी ने बैठक की थी. माना जा रहा है कि बैठक के बाद पार्टी ने प्रशांत किशोर को कांग्रेस ज्वाइन करने का ऑफर दिया. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि कांग्रेस ने 2024 का एक्शन प्लान बनाया है. इस पर आज विचार मंथन किया गया. पिछले सप्ताह ही आठ सदस्यीय कमेटी ने इस पर अपनी रिपोर्ट दी थी.