कोलकाता :चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में लौटने का शनिवार को भरोसा जताते हुए कहा कि राज्य के लोग अपनी असली नेता की सत्ता में वापसी कराने का मन बना चुके हैं. राज्य में 27 मार्च से 29 अप्रैल तक आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. मतगणना दो मई को होगी.
किशोर की टीम 'आई-पैक' तृणमूल कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान की योजना बनाने की जिम्मेदारी संभाल रही है. किशोर ने अपने एक ट्वीट में कहा कि देश में लोकतंत्र के लिए मुख्य मुकाबला पश्चिम बंगाल में होगा. उन्होंने कहा कि राज्य के लोग चाहते हैं कि उनकी बेटी सत्ता में वापस आए और दो मई को चुनाव परिणामों की घोषणा होने के साथ उनके इस ट्वीट को निकाल कर लोग देख सकते हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि भारत में 'लोकतंत्र के लिए' एक महत्वपूर्ण लड़ाई पश्चिम बंगाल में लड़ी जाएगी. बंगाल के लोग अपना संदेश देने के लिए तैयार हैं. दो मई के लिए मेरे इस ट्वीट को रख लीजिए.