नई दिल्ली :प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जता चुके हैं. 16 अप्रैल को सोनिया गांधी और प्रशांत किशोर की मीटिंग (prashant kishor sonia gandhi meeting) के बाद एक बार फिर दोनों की मुलाकात की बात सामने आई है. मंगलवार, 19 अप्रैल को प्रशांत किशोर और सोनिया गांधी की बैठक अहम मानी जा रही है. पीके और सोनिया की मीटिंग को सियासी हलचल का संकेत माना जा रहा है. बता दें कि प्रशांत किशोर कांग्रेस के सामने लोक सभा चुनाव 2024 के लिए रणनीति पेश कर चुके हैं. हालांकि, यह भी दिलचस्प है कि पीके इलेक्शन स्ट्रैटजिस्ट के रूप में काम न करने का ऐलान कर चुके हैं. ऐसे में कांग्रेस में उनकी भूमिका क्या होगी इस पर सस्पेंस बना हुआ है.
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की ख्याति :(poll strategist prashant kishor) संयुक्त राष्ट्र के साथ भी काम कर चुके हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर पीके ने शनिवार, 16 अप्रैल को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और वरिष्ठ नेताओं के समक्ष पार्टी में शामिल होने की इच्छा भी जताई. बैठक में सोनिया गांधी के अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, के.सी. वेणुगोपाल, वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी, मल्लिकार्जुन खड़गे और कुछ अन्य नेता शामिल हुए. पीके ने कांग्रेस के समक्ष लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति (Lok Sabha Election 2024 strategy) का खाका पेश किया. पार्टी उनकी ओर से पेश की गई योजना पर विचार करने के लिए नेताओं का एक समूह बनाएगी, जो एक सप्ताह के भीतर सोनिया गांधी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस नेतृत्व किशोर की इस चुनावी रणनीति और उनके पार्टी से जुड़ने के बारे में जल्द फैसला करेगा.
कांग्रेस में पीके का रोल : 16 अप्रैल को सोनिया और प्रशांत किशोर की बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा था, प्रशांत किशोर ने कांग्रेस अध्यक्ष को 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर विस्तृत प्रस्तुति दी. जो योजना उन्होंने सामने रखी है, उस पर पार्टी का एक समूह विचार करेगा और एक सप्ताह के भीतर कांग्रेस अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. इसके बाद इस पर अंतिम फैसला होगा. यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस के लिए प्रशांत किशोर की भूमिका (Prashant Kishor role in Congress) क्या होगी, तो वेणुगोपाल ने कहा कि सारी जानकारी एक सप्ताह में सामने आ जाएगी.
कांग्रेस का संगठन मजबूत करना जरूरी : सोनिया गांधी और प्रशांत किशोर की मीटिंग के संबंध में कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के समक्ष प्रशांत किशोर ने कहा कि वह 'किसी अकांक्षा के बिना' कांग्रेस में शामिल होने के लिए तैयार हैं. वह कुछ नहीं चाहते हैं, लेकिन उनकी योजना पर अमल होना चाहिए, ताकि कांग्रेस जमीनी स्तर पर मजबूत हो सके. सूत्रों का कहना है कि किशोर ने कांग्रेस नेतृत्व के समक्ष अगले लोकसभा चुनाव की रणनीति का जो खाका रखा है उसमें कांग्रेस की मीडिया रणनीति में बदलाव करने, संगठन को मजबूत करने और उन राज्यों में विशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया है, जहां कांग्रेस भाजपा के सीधे मुकाबले में है.
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, प्रशांत किशोर ने जो योजना पेश की है, उस पर अंतिम निर्णय कांग्रेस आलाकमान करेगा. वह कांग्रेस के लिए किस भूमिका में काम करेंगे, इस पर बहुत जल्द फैसला होने की उम्मीद है. वैसे, पार्टी में यह राय जरूर है कि किशोर को कांग्रेस में शामिल होना चाहिए. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पिछले कई हफ्तों से पार्टी नेतृत्व और किशोर के बीच मुख्य रूप से गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत चल रही है. पार्टी गुजरात के एक जाने-माने पाटीदार चेहरा नरेश पटेल को भी साथ लेने का प्रयास कर रही है.
पीके की पॉलिटिक्स से जुड़ी यह खबरें भी पढ़ें-
- प्रशांत किशोर ने कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई, 2024 के लोस चुनाव के लिए पेश की रणनीति
- ..तो क्या प्रशांत किशोर के जरिए नीतीश राजनीति की नई पटकथा लिख रहे हैं?
- 'प्रशांत किशोर से तो मेरा पुराना रिश्ता है', PK से मुलाकात पर नीतीश कुमार का बयान
- पंजाब में 'कैप्टन' के प्रमुख सलाहकार प्रशांत किशोर का इस्तीफा, बोले- चाहता हूं ब्रेक