दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बोले PK- 'अबकी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनाइएगा तो गैस सिलेंडर 2 हजार के पार मिलेगा' - Election Strategist Prashant Kishor

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor) ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया है. गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी पर कटाक्ष करते हुए पीके ने कहा कि अगर अबकी बार मोदी फिर से प्रधानमंत्री बने तो कीमत 2 हजार से ज्यादा हो जाएगी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Prashant Kishor Etv Bharat
Prashant Kishor Etv Bharat

By

Published : Oct 18, 2022, 6:38 PM IST

पश्चिम चंपारण :चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर जन सुराज पदयात्रा पर निकले हुए (Prashant Kishor Jan Suraj Padyatra) हैं. इस दौरान वह लगातार लोगों को संबोधित कर सही नेताओं को चुनने की सलाह भी दे रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव तो उनके निशाने पर हरवक्त रहते हैं. इस बार प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है.

ये भी पढ़ें - बोले PK- 'राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा, राजा वही बनेगा जो हकदार होगा'

'मोदी जीते तो गैस सिलेंडर 2 हजार में मिलेगा' :पीके ने कहा कि 2014 में हमने ही नारा दिया था, 'हर-हर मोदी, घर-घर मोदी'. नरेन्द्र मोदी चुनाव जीत गए और हर घर में गैस सिलेंडर 13 सौ रुपये के पार पहुंच गया. प्रशांत किशोर ने कहा कि फिर से नरेन्द्र मोदी को वोट देकर जिताइए और उनके प्रधानमंत्री बनते ही आपके घर में सिलेंडर 2 हजार रुपये में आएगा. इसपर लोगों ने कहा कि हम उन्हें वोट नहीं देंगे. इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार और लालू परिवार पर भी वार किया.

''यह कैसे संभव है कि कोई व्यक्ति आपको 1-2 बार नहीं बल्कि पिछले 30 सालों से लगातार ठग रहा है. मैंने पदयात्रा के दौरान लोगों से बात की उनसे पूछा कि जब वह काम नहीं करते तो आप वोट क्यों दे रहे हैं, तो जवाब में उन्होंने कहा कि उनके पास कोई और दूसरा विकल्प नहीं है. विकल्प आपको ढूंढना पड़ेगा, कोई 10वीं पास मुख्यमंत्री बनेगा और आपका बेटा एमए बीए करने के बाद भी चपरासी तक की नौकरी नहीं कर पाएगा.''- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज यात्रा

जन सुराज के विचार पर चर्चा :प्रशांत किशोर और उनके साथ चल रहे सैकड़ों पदयात्रियों ने लगभग 17 किमी का सफर पैदल चलकर तय किया. पदयात्रा की शुरुआत सबसे पहले साठी स्थित शिविर में प्रार्थना सभा से हुई. इसके बाद पदयात्रा में आगे बढ़ते हुए साठी में स्थानीय लोगों ने प्रशांत किशोर और उनके साथ चल रहे सैकड़ों पदयात्रियों का स्वागत किया और पदयात्रा में उनके साथ कुछ किमी तक आगे चलें. इसके बाद पदयात्रा आगे बढ़ते हुए बैतापुर गांव पहुंची, जहां प्रशांत किशोर ने सहित सभी पदयात्रियों का स्वागत किया व जन सुराज के विचार पर चर्चा की.

दरअसल, जन सुराज पदयात्रा के 17वें दिन आज प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ साठी पंचायत स्थित जन सुराज पदयात्रा शिविर से चलकर नरकटियागंज प्रखंड के टीपी वर्मा कॉलेज स्थित पदयात्रा शिविर पहुंचे. इस बीच पदयात्रा का हुजूम साठी पंचायत से गुजरते हुए भेड़ीहरवा, बैतापुर, राजपुर मदन, राजपुर तुमकड़िया, पुरैनिया हरसरी, धुमनगर पंचायतों से गुजरते हुए रात्रि विश्राम के लिए नरकटियागंज कैंप पहुंचा. जहां प्रशांत किशोर समेत सभी पदयात्रियों ने रात्रि भोज और विश्राम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details