नई दिल्ली :एशियाई चैंपियनशिप में वॉल्ट में कांस्य पदक दिलाने वाली प्रणती नायक (pranati nayak) ने तोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर लिया है. अंतरराष्ट्रीय जिमनास्टिक महासंघ (FIG) ने आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा की. एशिया चैंपियनशिप जिसे मई में होना था, कोरोना के कारण इसे रद्द किया गया था. उसके बाद उन्होंने रिएलोकेशन के आधार पर कोटा हासिल किया.
प्रणती के कोच लखन शर्मा ने कहा, 'हमें सोमवार की शाम जिमनास्टिक की अंतरराष्ट्रीय संस्था से इस बारे में पुष्टि मिली कि प्रणती को ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए कॉन्टिनेंटल कोटा रिएलोट किया गया है.'
ये भी पढ़ें -नडाल के बाद सेरेना विलियम्स ने टोक्यो ओलंपिक से वापस लिया अपना नाम