सूरत: 22 जनवरी राम भक्तों के लिए काफी खास और ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होने वाला है. पूरे देश में राम भक्त इस दिन को उत्साहपूर्ण और यादगार बनाने के लिए अपने-अपने तरीके से तैयारियां कर रहे हैं. वहीं, सूरत में भी अयोध्या में होने वाले राम को लेकर राम भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. देश के लगभग सभी हिस्सों से अलग-अलग तरह के भक्तिमय दृश्य सामने आ रहे हैं. गुजरात के सूरत से भी भक्ति की एक अनोखी और बेहस खास तस्वीर देखने को मिली है.
दरअसल, गुजरात के सूरत निवासी एक राम भक्त रवि खराडी ने अलग अंदाज में अपनी रामभक्ति दिखाई है. रवि ने अपनी कार को राम मंदिर की थीम पर सजाया है. वहीं इस कार के माध्यम से वे लोगों को राम मंदिर बनने की बधाई भी दे रहे हैं. इस कार में भगवान राम धनुष-बाण के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं, कार की बोनेट पर धुनषधारी भगवान राम की तस्वीर के साथ नवनिर्मित मंदिर और बड़े अक्षरों में राम जन्मभूमि अयोध्या लिखा हुआ नजर आ रहा है.