रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में सियासी गहमागहमी का माहौल बना हुआ है. यहां कांग्रेस,बीजेपी और अन्य दलों के नेताओं का लगातार दौरा जारी है. इस सिलसिले में कांग्रेस के राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ का दौरा किया. यहां उन्होंने बीजेपी पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ हमले किए. सबसे बड़ी बात उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर कही है. इसके अलावा उन्होंने नगरनार स्टील प्लांट पर अमित शाह से प्लांट का निजीकरण नहीं किए जाने की बात को लेकर दस्तावेज मांगे हैं. प्रमोद तिवारी से इन सब मसलों को लेकर ईटीवी भारत ने खास बातचीत की है. Pramod Tiwari in Raipur
सवाल : छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार के द्वारा किए गए कामों को आप किस रूप में देखते हैं. उसका चुनाव पर क्या असर देखने को मिलेगा?
जवाब : हमारे पास कांग्रेस के पिछले पांच सालों में किए गए काम हैं. कहीं भी भूपेश सरकार के प्रति लोगों में नाराजगी और गुस्सा नहीं है. ऐसे में भूपेश सरकार को एक बार जनता की तरफ से मौका मिलना चाहिए. भूपेश बघेल देश में कई सीएम में सबसे बेहतर सीएम हैं.
सवाल : कहा जाता है कांग्रेस को कांग्रेस ही हराती है. टिकट मिलने के बाद एक बार फिर छत्तीसगढ़ में गुटबाजी देखने को मिल रही है. कुछ समर्थक अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं?
जवाब : राजनीति में एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. कांग्रेस ही नहीं बीजेपी भाजपा सहित अन्य पार्टियों में भी ऐसा होता है. 5 साल लोग काम करते हैं और यदि किसी को टिकट नहीं मिलती है तो प्रतिक्रिया स्वरूप उनका गुस्सा और दुख बाहर निकल आता है. मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि जो आज नाराज हैं और यदि सच्चे कांग्रेसी है. वह कभी कांग्रेस का विरोध नहीं करेंगे और कांग्रेस का साथ देंगे. हालांकि दुख का इजहार करना स्वाभाविक है और यह उनका अधिकार भी है. 5 साल में राज्य सरकार ने अच्छा काम किया है. जिस वजह से केंद्र सरकार ने 65 पुरस्कार दिए हैं. यदि 65% अंक जनता ने दिए तो इस बार हम 75 पर कर लेंगे.
सवाल : आज आपने नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण को लेकर दस्तावेज प्रस्तुत किया है?
जवाब : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि हम नगरनार संयंत्र बेचने नहीं जा रहे हैं. जिसके मैंने डॉक्यूमेंट दिखाया है. उसमें बेचने का उल्लेख किया गया है. मैं शाह से आग्रह करना चाहता हूं कि यदि नगरनार संयंत्र को नहीं बचने का निर्णय लिया गया है तो वह डॉक्यूमेंट छत्तीसगढ़ की जनता को दिखा दें. यह पूछने का हमारा अधिकार भी है हमने नगरनार संयंत्र बचने के सारे डॉक्यूमेंट और नोटिफिकेशन सब दिखा दिया है.(Pramod Tiwari Attacks BJP On Nagarnar)