दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Pramod Tiwari On Ram Mandir: राम मंदिर अब कोई मुद्दा नहीं रहा, अमित शाह नगरनार स्टील प्लांट पर रुख साफ करें: प्रमोद तिवारी

Pramod Tiwari On Ram Mandir : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे. यहां उन्होंने बीजेपी पर एक के बाद एक कई हमले किए. प्रमोद तिवारी ने सबसे बड़ा बयान राम मंदिर को लेकर दिया. उन्होंने कहा कि अब देश में राम मंदिर कोई मुद्दा नहीं रहा.Congress Leader Pramod Tiwari

Pramod Tiwari On Ram Mandir
राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 20, 2023, 9:03 PM IST

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में सियासी गहमागहमी का माहौल बना हुआ है. यहां कांग्रेस,बीजेपी और अन्य दलों के नेताओं का लगातार दौरा जारी है. इस सिलसिले में कांग्रेस के राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ का दौरा किया. यहां उन्होंने बीजेपी पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ हमले किए. सबसे बड़ी बात उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर कही है. इसके अलावा उन्होंने नगरनार स्टील प्लांट पर अमित शाह से प्लांट का निजीकरण नहीं किए जाने की बात को लेकर दस्तावेज मांगे हैं. प्रमोद तिवारी से इन सब मसलों को लेकर ईटीवी भारत ने खास बातचीत की है. Pramod Tiwari in Raipur

सवाल : छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार के द्वारा किए गए कामों को आप किस रूप में देखते हैं. उसका चुनाव पर क्या असर देखने को मिलेगा?

जवाब : हमारे पास कांग्रेस के पिछले पांच सालों में किए गए काम हैं. कहीं भी भूपेश सरकार के प्रति लोगों में नाराजगी और गुस्सा नहीं है. ऐसे में भूपेश सरकार को एक बार जनता की तरफ से मौका मिलना चाहिए. भूपेश बघेल देश में कई सीएम में सबसे बेहतर सीएम हैं.

सवाल : कहा जाता है कांग्रेस को कांग्रेस ही हराती है. टिकट मिलने के बाद एक बार फिर छत्तीसगढ़ में गुटबाजी देखने को मिल रही है. कुछ समर्थक अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं?

जवाब : राजनीति में एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. कांग्रेस ही नहीं बीजेपी भाजपा सहित अन्य पार्टियों में भी ऐसा होता है. 5 साल लोग काम करते हैं और यदि किसी को टिकट नहीं मिलती है तो प्रतिक्रिया स्वरूप उनका गुस्सा और दुख बाहर निकल आता है. मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि जो आज नाराज हैं और यदि सच्चे कांग्रेसी है. वह कभी कांग्रेस का विरोध नहीं करेंगे और कांग्रेस का साथ देंगे. हालांकि दुख का इजहार करना स्वाभाविक है और यह उनका अधिकार भी है. 5 साल में राज्य सरकार ने अच्छा काम किया है. जिस वजह से केंद्र सरकार ने 65 पुरस्कार दिए हैं. यदि 65% अंक जनता ने दिए तो इस बार हम 75 पर कर लेंगे.

सवाल : आज आपने नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण को लेकर दस्तावेज प्रस्तुत किया है?

जवाब : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि हम नगरनार संयंत्र बेचने नहीं जा रहे हैं. जिसके मैंने डॉक्यूमेंट दिखाया है. उसमें बेचने का उल्लेख किया गया है. मैं शाह से आग्रह करना चाहता हूं कि यदि नगरनार संयंत्र को नहीं बचने का निर्णय लिया गया है तो वह डॉक्यूमेंट छत्तीसगढ़ की जनता को दिखा दें. यह पूछने का हमारा अधिकार भी है हमने नगरनार संयंत्र बचने के सारे डॉक्यूमेंट और नोटिफिकेशन सब दिखा दिया है.(Pramod Tiwari Attacks BJP On Nagarnar)

सवाल : आप लोग हमेशा आरोप लगाते हैं कि भाजपा लगातार 100 बार झूठ बोलती है. जिससे लोग इसे सच मानने लगे. ऐसे में इन बातों को आप जनता तक कैसे पहुंचाएंगे?

जवाब : हम डॉक्यूमेंट के साथ यह बोल रहे हैं. इसमें नगरनार संयंत्र बेचने का निर्णय लिया गया है आप भी डॉक्यूमेंट दिखाइए जिसमें नहीं बेचे की बात लिखी गई हो.

सवाल : अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं. एक बार फिर अभी से राम मंदिर का मुद्दा गरमा गया है. अगले महीने इसका लोकार्पण भी होना है. इसकी भाजपा सरकार और बीजेपी के लोग तैयारी कर रहे हैं?

जवाब: राम मंदिर पर श्रेय सुप्रीम कोर्ट का है. जिसने यह निर्णय किया है. भाजपा जो कहती थी कि हम कानून ओर संविधान बनाएंगे, यदि कानून बनाकर भाजपा मंदिर बनती ,तो भाजपा को श्रेय जाता . लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन करना उनकी मजबूरी है. जो इसका इस्तेमाल एटीएम की तरह करते थे. "राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे" वह नारा मंदिर बनने के बाद खत्म हो गया,अब यह कोई मुद्दा नहीं रहा .

Pramod Tiwari Attacks Amit Shah: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी का अमित शाह के दौरे पर तंज, हारने वाले राज्य में बीजेपी शाह को भेजती है
List of Congress Star Campaigners In CG: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, 40 नेताओं को मिली जगह
Amit Shah Rails Against CM Bhupesh : 'कोल,शराब,गौठान और पीएससी घोटाला, बघेल शर्म करो शर्म करो', अमित शाह का सीएम भूपेश पर हमला

सवाल : आपके लोगों ने राम के अस्तित्व को लेकर हलफनामा दिया था ऐसा बीजेपी का आरोप रहा है?

जवाब : यह बिल्कुल गलत और झूठ है बेबुनियाद बात है. अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में रामसेतु की वैज्ञानिक रिपोर्ट सौंपी गई थी. कांग्रेस मानती है भगवान राम वास्तविकता और सच्चाई हैं. वरना छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पथ पर क्या काम होता ?

सवाल : अगले साल लोकसभा चुनाव है, उसको लेकर क्या तैयारी है?

जवाब : अभी हम विधानसभा की तैयारी कर रहे है, 5-0 से चुनाव जीतेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details