दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Ambedkar meets Pawar : शरद पवार से मिले प्रकाश आंबेडकर, कहा- 'मुलाकात का मतलब विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल होना नहीं' - महाराष्ट्र राजनीति

महाराष्ट्र में राजनीतिक सरगर्मी उस समय बढ़ गई जब वीबीए चीफ प्रकाश आंबेडकर ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात की. हालांकि आंबेडकर ने कहा 'मुलाकात का मतलब विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल होना नहीं' है. Ambedkar meets Pawar, Prakash Ambedkar meets Sharad Pawar, Vanchit Bahujan Aghadi chief, Sharad Pawar.

Ambedkar meets Pawar
प्रकाश आंबेडकर

By PTI

Published : Oct 21, 2023, 9:21 PM IST

मुंबई : वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने शनिवार को यहां एक सम्मेलन से इतर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात की. जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल हो सकती है तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया.

दक्षिण मुंबई में स्थित वाईवी चव्हाण सेंटर में 'अनलिशिंग इंडिया इकोनॉमिक पोटेंशियल : डॉ. आंबेडकर लेगसी लाइव्स ऑन' शीर्षक वाले एक समारोह में पवार और आंबेडकर दोनों ही वक्ता थे.

बाबासाहेब आंबेडकर के प्रपौत्र प्रकाश ने बताया, 'जब हम दोनों की मुलाकात हुई तो वहां 15 से ज्यादा लोग थे. सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के बाद हमने पवार के कार्यालय पर कॉफी पी.'

जब उनसे पूछा गया कि क्या पवार के साथ मुलाकात का नतीजा उनकी पार्टी के विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल होने के तौर पर आएगा, तो उन्होंने इनकार में जवाब दिया.

इंडिया गठबंधन में राकांपा, कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) वाला महा विकास आघाड़ी गठबंधन (एमवीए) भी शामिल है. राकांपा की कार्यकारी अध्यक्ष और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले भी बैठक में मौजूद थीं. मुलाकात पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि यह एक अच्छा संकेत है.

उन्होंने कहा कि वीबीए और महा विकास अघाड़ी को आगामी चुनाव के लिए साथ आना चाहिए. चव्हाण ने कहा, 'यहां तक कि आंबेडकर ने भी कहा कि एक सम्मेलन के दौरान कॉफी पर उनकी मुलाकात हुई, जो एक सकारात्मक संकेत है. भविष्य में वीबीए और एमवीए के बीच गठबंधन को लेकर कुछ न कुछ बातचीत होगी.'

ये भी पढ़ें

Sule Takes Jibe : शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल को सत्ता और पद देने में अलोकतांत्रिक तरीके से काम किया- सुले

PAWAR On INDIA BLOC : इंडिया गठबंधन के साझेदारों के बीच मनमुटाव से बचने के लिए एहतियात बरतेंगे : शरद पवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details