नई दिल्ली :केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनसे हुई 'गलती सुधारने' के लिए धन्यवाद दिया. इससे पहले पटेल ने टेलीविजन पर प्रसारित संवाददाता सम्मेलन के दौरान तिरंगे को 'सजावटी' वस्तु के तौर पर इस्तेमाल करने का केजरीवाल पर आरोप लगाया था.
पटेल ने पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि संवाददाता सम्मेलन के दौरान उनके पीछे दिख रहा राष्ट्रीय झंडा, ध्वज नियमों का उल्लंघन है.
मंत्री ने शनिवार को पाया कि जब केजरीवाल संवाददाता सम्मेलन कर रहे थे तो उनके पिछले दिख रहा झंडा बदल गया है.