दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विदेशी वेबसाइट के जरिए मतदाता सूची प्रकाशन की शिकायत ईसी से करेंगे : जोशी - BJP to file complaint against Ramesh Chennithala

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि विदेशी वेबसाइट के माध्यम से मतदाता सूची की जानकारी प्रकाशित करने की रमेश चेन्निथला की कार्रवाई अवैध है. भाजपा इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेगी.

प्रह्लाद जोशी
प्रह्लाद जोशी

By

Published : Apr 3, 2021, 9:20 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 10:25 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि एक विदेशी वेबसाइट के माध्यम से मतदाता सूची की जानकारी प्रकाशित करने में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला की कार्रवाई अवैध है.

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी

प्रह्लाद जोशी ने कहा कि भाजपा इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत करेगी. मतदाता सूची की जानकारी विदेशी एजेंसियों को हस्तांतरित करना राष्ट्रीय हित के खिलाफ है. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने मांग की कि चुनाव आयोग इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे.

प्रह्लाद जोशी ने कहा कि डाक मतदान सहित अनियमितताएं हो रही हैं. सीपीएम के अलावा किसी भी राजनीतिक दल को डाक मत के बारे में सूचित नहीं किया जा रहा है.

पढ़ें : केरल : पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी ने भाजपा उम्मीदवारों के लिए किया प्रचार

प्रह्लाद जोशी ने यह भी मांग की कि चुनाव आयोग को इस संबंध में पारदर्शी कार्रवाई करनी चाहिए. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब नहीं दे रहे हैं. उन्होंने यह भी मांग की कि मुख्यमंत्री अनावश्यक विवादों के बारे में बात किए बिना आरोपों का जवाब दें.

Last Updated : Apr 3, 2021, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details