भोपाल :वेब सीरीजआश्रम-3 की शूटिंग (Ashram-3 Movie Shooting) के दौरान तोड़फोड़ का मामला सामने आया था. ये मामला अब तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है. इस मामले में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) पहले ही नाराजगी जता चुके है. अब विवाद को लेकर फिल्मी दुनिया से जुड़े लोगों का बयान सामने आया है. भूतनाथ फिल्म के डायरेक्टर विवेक शर्मा ने कहा कि हिंदू धर्म का मजाक नहीं बनाना चाहिए. वहीं भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (MP Pragya Singh Thakur) ने कहा कि आश्रम वेब सीरीज की शूटिंग मध्य प्रदेश में कहीं भी नहीं होगी. साध्वी प्रज्ञा सिंह ने साधु-संतों से मुलाकात कर यह चेतावनी दी है कि आश्रम वेब सीरीज को मध्य प्रदेश में कहीं शूट नहीं होने दिया जाएगा. इसे लेकर वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) से चर्चा करेंगी.
साधू संतों की कमेटी देखेगी स्क्रिप्ट : प्रज्ञा ठाकुर
सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने चेतावनी देते हुए कहा कि सनातन धर्म का जो अपमान करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. इसके साथ ही साध्वी प्रज्ञा ने साधु संतों के साथ मिलकर यह फैसला लिया है कि जो भी इस तरह की वेब सीरीज या फिल्म बनेगी, उसकी स्क्रिप्ट या फिल्म पहले साधु-संतों की कमेटी देखेगी उसके बाद ही उसे शूटिंग की इजाजत दी जाएगी.
सेट पर हुई तोड़फोड़ का समर्थन
सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ का समर्थन करते हुए दिखीं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आश्रम नाम को बदनाम किया जा रहा है, उसको देखते हुए कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं की भावना आहत होंगी. भाजपा के लोग गुंडे नहीं है. ये लोग देश के लिए जीते है और देश के लिए मरते हैं.
दो धड़ों में बंटे फिल्मी जगत से जुड़े लोग
आश्रम फिल्म की शूटिंग से जुड़े विवाद में थिएटर और फिल्मी जगत से जुड़े लोगों की राय भी बंट गई है. इसको लेकर कई कलाकार और थिएटर आर्टिस्ट भी मानते हैं कि फिल्मों को लेकर भले ही माहौल बना हो, लेकिन कलाकारों और यूनिट की सुरक्षा की जिम्मेदारी पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. वहीं कुछ कलाकारों का मानना है कि प्रकाश झा ने फिल्म को हिट कराने के लिए ऐसा किया है. ऐसे में उन्हें इस फिल्म का नाम बदलना चाहिए. क्योंकि यह नाम हिंदू भावनाओं को आहत करता है.