दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूरे देश में बनना चाहिए लव जिहाद कानून - प्रज्ञा ठाकुर - Law against Love Jihad

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सहसरकार्यवाह सुरेश सोनी के निवास पर पहुंची बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए पूरे देश में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की सिफारिश की है.

प्रज्ञा ठाकुर
प्रज्ञा ठाकुर

By

Published : Jan 9, 2021, 8:53 AM IST

भोपाल :शिवराज सरकार के सख्त कानून धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की हरी झंडी मिल गई है, जिसके बाद अब बीजेपी शासित अन्य राज्यों के अलावा चुनावी राज्यों में इसे मुद्दा बनाने के लिए लगातार बीजेपी नेताओं से सवाल किया जा रहा है. ऐसा ही एक सवाल किया गया राजगढ़ पहुंची बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर से, जिसके जवाब में उन्होंने पूरे देश में इस तरह का कानून बनाने की सिफारिश की है.

पूरे देश में लागू हो लव जिहाद कानून
मीडिया से बात बंगाल में लव जिहाद कानून लागू करने वाले नरोत्तम मिश्रा के बयान पर बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, 'पूरे देश मे लव जिहाद कानून होना चाहिए और बनेगा भी. भारतीय जनता पार्टी स्त्रियों का सम्मान करती है. लव जिहाद करने वाले अपराधियों के लिए विशेष कानून बनना चाहिए और कठोर दंड होना चाहिए.'

प्रज्ञा ठाकुर का बयान

अपराधियों ने प्यार को दूषित किया
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि विपक्ष ने ही ये समस्या खड़ी करवाइ है. लव जिहाद जैसा कुछ होता ही नहीं है. प्यार तो ईश्वर है, लेकिन कुछ अपराधियों ने प्यार दूषित कर दिया है. ऐसे लोगों के लिए विशेष कानून बनना चाहिए और कठोर दंड होना चाहिए. क्योंकि किसी की शीलता का हरण करना एक बहुत बड़ा अपराध है. ऐसे लोगों का खुले घूमना उचित नहीं है.

पढ़ें :-मध्य प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ विधेयक, शिवराज कैबिनेट ने दी मंजूरी

सहसरकार्यवाह सुरेश सोनी के घर पहुंची था प्रज्ञा
शुक्रवार को सांसद प्रज्ञा ठाकुर राजगढ़ पहुंची थी, जहां उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सहसरकार्यवाह सुरेश सोनी के निवास पर पहुंच कर उनकी कंचनबाई को श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रज्ञा ठाकुर के अलावा भाजपा के संगठन महामंत्री सुहाष भगत, संगठक भगवत शरण माथुर, भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर, जयभानसिंह पवैया सहित कई दिग्गज लोग पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details