भोपाल। बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ने समुदाय विशेष को लेकर एक विवादित नारा लगाया है. यह नारा राम जन्मभूमि के समय का है. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने इसका जिक्र करते हुए कहा कि अब यह नारे नहीं लगाएंगे तो कब लगाएंगे. थोड़ा आनंद तो लेने दो, अब तो राम मंदिर बन रहा है. सांसद प्रज्ञा ने बताया कि यह नारा बाबरी विध्वंस के दौरान हिंदू संगठनों की जुबान पर था. इसी नारे को लेकर प्रज्ञा सिंह ठाकुर बाबरी ढांचा गिराने पहुंची थीं. उस समय का जिक्र करते हुए उन्होंने यह खुलासा किया है और इस विवादित नारे को एक बार फिर दोहराया.
साध्वी प्रज्ञा ने लगाया विवादित नारा: साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के 2 दिन की संगोष्ठी के दौरान अपना भाषण दे रही थीं. इस दौरान उन्होंने यहां मौजूद लोगों के सामने 1992 में हुए बाबरी विध्वंस का जिक्र करते हुए कहा कि उनके पिता ने उनसे कहा था कि तुम जा रही हो, नेक काम के लिए जा रही हो. इसलिए सोचना मत कि वापस भी आओगी. प्रज्ञा सिंह ठाकुर कहती हैं कि हम सभी वहां पहुंचे थे और पूरी तैयारी के साथ में थे. केरल, कन्याकुमारी, पंजाब से लेकर महाराष्ट्र तक सभी जगह से लोग वहां एकत्रित हो रहे थे. वहां पर ढांचा गिरा दिया गया. उसका मलबा हटाकर आसपास टेंट भी लगा दिया गया. जब हम लौट कर वापस आ रहे थे, तब देशभर में कर्फ्यू लग चुका था. हमारे साथियों ने हमसे कहा कि नारे मत लगाना, लेकिन हम कहां चुप रहने वाले थे.
विपक्ष को भी घेरा:प्रज्ञा सिंह ठाकुर यहीं नहीं रुकी उन्होंने इस दौरान विपक्षी पार्टियों पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिन्होंने राम के अस्तित्व को नकारा है और रामसेतु को भी काल्पनिक बताया है, ऐसे लोगों का अब नाश होगा. कांग्रेस पार्टी लगातार इस विषय को लेकर सवाल उठाती आई है. राम मंदिर को लेकर उसने कई बार सवाल उठाए हैं. अब राम मंदिर जब बन रहा है तो देखना कांग्रेस पार्टी का भी नाश होगा.