दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रफुल्ल पटेल ने एनसीपी अध्यक्ष पद से जयंत पाटिल को हटाया, अजित ने कहा- शरद पवार NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष - Sunil Tatkare State President

सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी से निकालने की घोषणा के बाद अजित पवार गुट ने आज बड़ा फैसला लेते हुए सुनील तटकरे को प्रदेश अध्यक्ष और अनिल पाटिल को चीफ व्हीप चुना और कहा कि जयंत पाटिल को तुरंत सुनील तटकरे को कार्यभार सौंप देना चाहिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 3, 2023, 5:32 PM IST

Updated : Jul 3, 2023, 8:49 PM IST

मुंबई: अजित पवार की बगावत के बाद से महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है. राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के सांसद सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी से निकालने की घोषणा के बाद प्रफुल्ल पटेल बोले- मैं कार्यकारी अध्यक्ष हूं और मैंने नए पदाधिकारी तय किए. प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि किसी भी विधायक को अयोग्य ठहराने का फैसला पार्टी या फिर चुनाव आयोग नहीं कर सकता. यह काम सिर्फ विधानसभा स्पीकर कर सकता है.

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि अजित पवार को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया है. हमने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष को अपने फैसले के बारे में सूचित कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि हम उनसे (शरद पवार) हाथ जोड़कर अनुरोध करते हैं कि वह हमें अपना आशीर्वाद दें क्योंकि वह हमारे गुरु हैं.

अजित पवार ने कहा कि इस नए फॉर्मूले के तहत शरद पवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. इसके अलावा अजित गुट ने यह भी कहा कि वे नहीं चाहते हैं कि दोबारा चुनाव हो इसलिए पार्टी में आपसी सहमति से फैसले लेने का आग्रह किया गया है. कहा जा रहा है कि आपसी सहमति नहीं होने की स्थिति में चुनाव आयोग को फैसला लेना होगा. अजित पवार ने कहा है कि वे फिलहाल किसी को पार्टी से निष्कासित नहीं कर रहे हैं बल्कि पार्टी का विस्तार कर रहे हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजित पवार ने कहा कि जयंत पाटिल को एनसीपी के महाराष्ट्र अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. इसेक साथ ही सुनील तटकरे को एनसीपी का नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया है. उन्होंने कहा कि जयंत पाटिल को तुरंत सुनील तटकरे को कार्यभार सौंप देना चाहिए.

एनसीपी से निष्कासित किए जाने के बाद प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हम अजित पवार के नेतृत्व में सरकार में शामिल हुए थे. हमने एनसीपी के तौर पर कुछ फैसले लिए हैं, जिनके बारे में हम महाराष्ट्र के लोगों को बताना चाहते हैं. हमने पार्टी के लिए बड़े स्तर पर फैसले लिए हैं.आधिकारिक तौर पर एनसीपी ने मुझे कार्यकारी अध्यक्ष का पद दिया था. कार्यकारी अध्यक्ष से पहले मुझे उपाध्यक्ष चुना गया था.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने सोमवार को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और लोकसभा सदस्य सुनील तटकरे को ‘पार्टी विरोधी’ गतिविधियों के चलते निष्कासित कर दिया और कहा कि दोनों ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बगावत में साथ दिया था. इसके अलावा सोमवार को शिवाजीराव गरजे और विजय देशमुख सहित तीन नेताओं को भी निष्कासित कर दिया गया.

पवार ने यह कदम अजित पवार के एकनाथ शिंदे- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में बतौर उपमुख्यमंत्री शामिल होने के बाद उठाया है. अजित पवार के साथ आठ अन्य विधायकों ने भी रविवार को मंत्री पद की शपथ ली थी, जिनमें तटकरे की बेटी अदिति भी शामिल है.

शरद पवार ने ट्वीट किया, ‘‘मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी विरोधियों गतिविधियों की वजह से श्री सुनील तटकरे और श्री प्रफुल्ल पटेल को राकांपा पार्टी सदस्यों के रजिस्टर से हटाने का आदेश देता हूं.’’ उन्होंने साथ ही राज्यसभा सदस्य पटेल को भी टैग किया जिन्हें पिछले महीने ही राकांपा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। पवार ने तटकरे को भी अपने ट्वीट में टैग किया है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 3, 2023, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details