ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी और शिवराज सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने कारनामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. ताजा मामले में शुक्रवार को ग्वालियर में आयोजित राष्ट्रीय मैराथन के दौरान उन्होंने मंच पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैरों में अपना सर रख कर दंडवत प्रणाम किया. इसके बाद सिंधिया ने तोमर को गले लगा लिया. यह पहली बार नहीं है कि जब तोमर का महाराज प्रेम मंच पर दिखा हो, इससे पहले भी कई बार सिंधिया और तोमर के बीच जुगलबंदी सार्वजनिक मंचों पर देखी गई है. इसके अलावा भी तोमर के कई रूप सामने आते रहे हैं, जिसे विपक्ष पॉलिटिकल स्टंट करार देता है.
जब सिंधिया ने पहनाई चप्पल: बीते साल अक्टूबर के महीने में ग्वालियर की खराब सड़कों को लेकर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने चप्पल पहनना छोड़ दिया था. तोमर 66 दिन बिना चप्पल के रहे और शहरों में घूमे. इसके बाद एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद प्रद्युम्न सिंह को चप्पल पहनाई थी. इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. इससे पहले 2020 में भी भरे मंच पर सीएम शिवराज के सामने सिंधिया ने तोमर को चप्पल पहनाई थी.
मां के चरणों में हुए दंडवत:मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपनी एक अलग अंदाज वाली पहचान राजनीतिक गलियारे में बना रखी है, जिसकी चर्चा समय-समय पर होती रहती है. इसी साल गणतंत्र दिवस पर एसएएफ ग्राउंड में राष्ट्रध्वज फहराने के बाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भावुक हो गए और समारोह में मौजूद अपनी मां सुधा तोमर के पास घुटनों के बल बैठकर उनके पैरों में अपना माथा रख दिया था. इस वाकये के बाद भी तोमर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. कोरोना काल के दौरान मंत्री ऑक्सीजन मिलने पर आक्सीजन प्लांट संचालक के सामने ही नतमस्तक हो गए थे.