गुरुग्राम : भारत को त्योहारों का देश माना जाता है. प्रत्येक व्रत और त्योहार का अपना अलग ही महत्व है. सात जुलाई को प्रदोष व्रत है. मान्यता है कि इस व्रत को महाभारत के समय से रखा जा रहा है. एकादशी व्रत की तरह ही प्रदोष व्रत भी प्रत्येक मास में दो बार आता है. हर मास की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत होता है. दिन के आधार पर इनका नाम बदलता रहता है. आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि सात जुलाई को है. ऐसे में इस माह का प्रदोष व्रत बुधवार को है. इस दिन प्रदोष काल में भगवान शिव और माता पार्वती की विधि विधान से पूजा की जाती है.
पंडित प्रमोद ने बताया कि हर एक व्रत और त्योहार का अपना महत्व है. इस बार जो प्रदोष व्रत सात जुलाई को है उसी दिन त्रयोदशी भी है. जिसके कारण इसका फल 13 गुना अधिक बढ़ जाता है. उन्होंने बताया कि इस व्रत को रखने से पहले स्नान और ध्यान करके शिव और पार्वती की आराधना की जाती है. उसके बाद यह व्रत किया जाता है. उन्होंने कहा कि इस व्रत में अन्न को छोड़कर अन्य सभी प्रकार की वस्तुओं का दान किया जाता है. व्रत करने से घर में धन-धान्य के साथ ही पति और पुत्र को दीर्घायु प्राप्त होता है.
क्या है व्रत की कथा
पंडित प्रमोद के अनुसार यह व्रत महाभारत के समय में शुरू हुआ था. कथा यह है कि जब द्रोपदी का पांच पांडवों से विवाह हुआ तो उनके ऊपर तरह-तरह के लांछन लगने लगे, जिससे द्रोपदी का मन विचलित होने लगा. इसके बाद धर्मराज युधिष्ठिर ने प्रदोष व्रत रखने की सलाह दी. युधिष्ठिर ने बताया कि तुम्हें जो पांच पति मिले हैं यह तुम्हारे पूर्व जन्म के पापों का फल है. प्रदोष व्रत करने से पूर्व जन्म के पाप से मुक्ति मिलेगी. मान्यता है कि इस व्रत को रखने वाले को ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. यह व्रत महिलाओं के द्वारा अधिक रखा जाता है.
व्रत रखने की विधि
इस बार यह व्रत सात लाई को रखा जाएगा. इस दिन त्रयोदशी के साथ ही बुधवार का दिन है. अन्य प्रदोष व्रतों के मुकाबले बुधवार के दिन और त्रयोदशी पर रखे जाने वाला प्रदोष व्रत साधक को 13 गुना अधिक प्रदान करता है. जिससे साधक को उसकी मनचाही सिद्धि प्राप्त होती है. उन्होंने बताया कि इस व्रत को रखने से पहले नाम ध्यान करके भगवान शिव के मंत्र का जाप किया जाता है. इस व्रत में फल, दूध और कपड़े आदि दान किए जाते हैं और इस व्रत में अन्न का दान नहीं किया जाता.
व्रत के दौरान रखें सावधानी
पंडित प्रमोद ने बताया कि व्रत रखने के समय साधक को अधिक बोलने से बचना चाहिए, उसको झूठ नहीं बोलना चाहिए और किसी भी व्यक्ति के दिल को नहीं दुखाना चाहिए. जब तक वह व्रत रख रहा है तब तक उसको ओम नमः शिवाय का जाप करना चाहिए और व्रत के दौरान उसको जरूरतमंद लोगों की सहायता भी करनी चाहिए.
बुध प्रदोष व्रत 2021 पूजा मुहूर्त