दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस नेता ने तेजस्वी और पवार से कहा, TMC के लिए नहीं करें प्रचार - pradip bhattacharya letter

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एनसीपी और आरजेडी ने टीएमसी को समर्थन दिया है. इस पर कांग्रेस नेता प्रदीप भट्टाचार्य ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को पत्र लिखाकर आपत्ति जताई है.

pradip-bhattacharya-letter to-sharad-pawar
pradip-bhattacharya-letter to-sharad-pawar

By

Published : Mar 17, 2021, 4:10 PM IST

कोलकाता : कांग्रेस नेता प्रदीप भट्टाचार्य ने पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकरराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के शरद पवार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव को पत्र लिखा है. कांग्रेस नेता ने बंगाल चुनाव के दौरान इन दो दिग्गजों से तृणमूल कांग्रेस के लिए प्रचार नहीं करने की सलाह दी है.

कांग्रेस नेता प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि स्टार प्रचारकों के रूप में आपकी उपस्थिति पश्चिम बंगाल के मतदाताओं में भ्रम पैदा करेगी. टीएमसी के चुनाव प्रचार से बचें.

प्रदीप भट्टाचार्य का पत्र.

बंगाल में वाम मोर्चा, कांग्रेस और आइएसएफ गठबंधन के तहत टीएमसी और बीजेपी के खिलाफ चुनावी मैदान में खड़े हैं.

बता दें कि टीमएसी को विधानसभा चुनावों में एनसीपी और राजेडी ने समर्थन दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए इन दो बड़े राजनीतिक चेहरों प्रचार करने में लगे हैं, जो कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को हजम नहीं हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details