नई दिल्ली :केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज योजना को एक साल की अवधि के लिए बढ़ा दिया है. इसे 20 अप्रैल से जारी माना जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने इसकी जानकारी दी.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'कोरोना वायरस महामारी के दौरान, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (पीएमजीकेपी) ने उन कोरोना योद्धाओं के आश्रितों को एक सुरक्षा प्रदान की, जिन्होंने कोविड-19 से अपनी जान गंवाई थी. मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि इस योजना को अब एक साल की अवधि के लिए बढ़ा दिया गया है..'
स्वास्थ्य मंत्री ने ट्विटर पर न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को एक पत्र साझा किया, जिसमें तत्काल प्रभाव से योजना को फिर से शुरू करने का अनुरोध किया गया है और जिसमें बताया गया कि धनराशि जल्द से जल्द जारी की जाएगी.