चंडीगढ़ :पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सोमवार को पार्टी विधायकों और जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई है.उन्होंने यह बैठक राज्य इकाई में फेरबदल से पहले बुलाई है.
इसे भी पढ़े-यूपी की सियासत : नसीमुद्दीन के साथ प्रियंका ने चाय पर की चर्चा, नाराज 'अपनों' से की ये अपील
रविवार को जारी बयान में जाखड़ ने कहा कि सभी विधायकों और जिलाध्यक्षों की होने वाली बैठक में प्रस्ताव पारित किया जाएगा, जिसमें कहा जाएगा कि
के संदर्भ में पार्टी नेतृत्व द्वारा लिया गया कोई भी फैसला पूरी राज्य इकाई को मंजूर होगा. उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा जाएगा.
(पीटीआई-भाषा)